नाला निर्माण गुणवत्ता को लेकर नगर परिषद उपाध्यक्ष ने जताई आपत्ति

कानड़, अग्निपथ। रायपुरिया रोड पर लगभग 50 लाख रूपए अधिक की लागत से नाला निर्माण किया जा रहा है। इसमें तय गुणवत्ता अनरूप काम नहीं होने को लेकर अब नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश डीलर ने भी आपत्ति दर्ज करवाई है।

उपाध्यक्ष ने कहा कि लाखों रूपए की लागत से हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग कर, गलत निर्माण नप के अधिकारी करवा रहे है। अभी जो निर्माण हो रहा वो बारिश के पानी की निकासी में परेशानी खड़ी करेगा। ठेकेदार नाला निर्माण के दौरान बेस बनाने में मिट्टी में ही माल डाल रहा है। जबकी नीचे पहले बेस बनता हे। उसके बाद आगे कार्य चल सकता है। लेकिन नप के अधिकारियों सांठगांठ से सब काम हो रहे।

नहीं हो रही पानी की तराई

नाला निर्माण कार्य मे ठेकेदार समय पर पानी की तराई भी नहीं कर रहा। जिससे हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं रहेगी। यह भी की ठेकेदार जिस दिन निर्माण जिस जगह का कर देता हे उस जगह नाला निर्माण के दौरों और मिट्टी डाल देता है। ताकि किसी को कुछ दिखाई नहीं दे। खेर अब नप उपाध्यक्ष ने निर्माण की जांच करवाने की बात कही है इस पर क्या कार्य वही अधिकारी करते हे ये तो समय ही बताएगा।

पहले भी हो चुकी है शिकायत

नप उपाध्यक्ष कहा की पहले भी नगर के हनुमान बावड़ी रोड निर्माण को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी अधिकारियो ने जांच की थी। जिसमे घटिया निर्माण पाए जाने से ठेकेदार पर कार्यवाही कर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। साथ ही वार्ड 15 देवनारायण मंदिर रोड को लेकर भी शिकायत की गई थी। वहा पर भी यही मामला होने से अपूर्ण निर्माण आज भी हे।

साथ ही जायसवाल होटल के यहां से नेताजी स्कूल के यहां तक के निर्माण कार्य को लेकर की शिकायत मे आज भी अधूरा निर्माण किया हुआ हे। ऐसे में साफ होता हे की कैसे शासन के नियमो को ताक मे रख कर ठेकेदार निर्माण कार्य कर रहे हे।

इनका कहना

नाला निर्माण को लेकर मेरे पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर जांच करवाएंगे। – अमित पटवाल, नप इंजीनियर

Next Post

गांव बैरछा में सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

Fri Feb 7 , 2025
एक तहसीलदार, पांच पटवारी, तीन जेसीबी, भारी पुलिस बल तैनात नागदा, अग्निपथ। गांव बैरछा में वर्षो से सरकारी भूमि पर शुक्रवार को एक तहसीलदार, पांच पटवारी, तीन जेसीबी और भारी पुलिस के बल के साथ पहुंचे और 15 लाख रूपए की सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए […]

Breaking News