निर्माणाधीन मकान के हौद में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत

डूबा

देवास, अग्निपथ। निर्माणधीन भवन में बने पानी की हौद में 12 साल का बच्चा गिर गया। परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

नाहर दरवाजा थाने की पुलिस ने बताया कि हर्ष पिता नितिन (12 वर्ष) निवासी देवास ग्रीन सिटी भोपाल रोड गुरुवार रात को घर में बच्चों के साथ लुकाछिपी खेल रहा था। तभी वह अंधेरे के चलते पानी के हौद में गिर गया। जब अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन दौड़े और बच्चे को हौद से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हर्ष को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया है।

इधर, पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि हर्ष की बहन का गुरुवार को जन्मदिन था जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्य हमारे घर आए हुए थे। इस दौरान बच्चों के साथ हर्ष लुकाछिपी खेल रहा था तभी यह हादसा हो गया।

Next Post

गंभीर नदी से रेत निकालते दो नाव पकडक़र नष्ट की, एक आरोपी पुलिस के हवाले

Fri May 20 , 2022
बडऩगर एसडीएम पहुंची मौके पर, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई बडऩगर, अग्निपथ। गंभीर नदी से अवैध तौर पर रेत निकालने के मामले में बडऩगर एसडीएम निधि सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई कर दो नाव जब्त की। दोनों नावों को नष्ट कर उत्खनन में लगी अन्य सामग्री जब्त की गई […]
Badnagar boat destroyed

Breaking News