पंवासा के पप्पू से आज बात करेंगे प्रधानमंत्री

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा में रहने वाले पप्पू गोयल, 10 साल पहले इन्होंने दिहाड़ी मजदूरी से कुछ रुपए बचाकर एक प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट पर जैसे-तैसे एक कच्चा मकान बनाया और पत्नी व दो बच्चों के साथ यहां रहने चले आए। फ्लैक्स बनाने की एक यूनिट पर मजदूरी करने वाले पप्पू गोयल के पास अब इसी प्लॉट पर उनका अपना पक्का मकान है। शुक्रवार शाम ही उन्हें नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मकान की आखिरी किश्त के रूप में 50 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र सौंपा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए कच्चे टापरे की जगह पक्का मकान बनवाने वाले पंवासा के पप्पू गोयल देश के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हुए है जिनसे शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जैसे ही पप्पू गोयल के नाम का चयन होने की सूचना जिले में आई नगर निगम का अमला पप्पू गोयल के घर पहुंच गया था। उसके पक्के बने घर के बाहर लाइव प्रसारण वाला सेटअप-डोम लगाया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी भेजी गई है कि प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर ठीक 1.30 बजे पप्पू गोयल और उनके परिवार के सदस्यों से बात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने वाली नागझिरी की नाजमीन बी से भी सीधे बात कर चुके हंै। नाजमीन बी ने केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर अपना खुद का फलों का कारोबार शुरू किया है।

दो जगह पर होंगे कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर का कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से मकान बनाने की राशि भेजने का है। शहर में पंवासा और नगर निगम परिषद हॉल दो जगहों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के उदबोधन का लाइव प्रसारण होगा। शनिवार को ही शहर में रहने वाले 1239 हितग्राहियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा। इनमें से कुछ हितग्राहियों को नगर निगम परिषद हॉल में भी आमंत्रित किया गया है।

Next Post

नलखेड़ा: मां बगलामुखी मंदिर में 135 दिन बाद अब फिर गर्भगृह में जाकर कर सकेंगे दर्शन

Fri Aug 27 , 2021
मंदिर में हवन पूजन भी हो होंगे प्रारंभ, रविवार को रहेगा प्रतिबंध नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध शक्ति स्थल मां बगलामुखी मंदिर में शनिवार से लंबे समय बाद दर्शनार्थी गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर में हवन पूजन भी प्रारंभ हो जाएंगे। हालांकि रविवार को गर्भगृह में […]

Breaking News