जमीन विवाद में कोर्ट की तारीख पर पेश होकर लौट रहा था
उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर बुजुर्ग की अज्ञात आरोपियो ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह बुजुर्ग का रक्त रंजित शव नरवर बायपास पर मिला। बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर उसके भाई से उसका विवाद चल रहा है जिसे लेकर उसने कोर्ट में केस लगाया है। सोमवार को वह इसी प्रकरण को लेकर कोर्ट गया था और रात को घर नहीं लौटा, अगले दिन सुबह उसका शव मिला।
टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया श्रवण पिता जगन्नाथ गारी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम देवनखेड़ी का शव मंगलवार सुबह नरवर बायपास पर शव मिला है। मृतक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। शव के समीप खून से सना हुआ पत्थर भी मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक के छोटे भाई रमेश ने कुछ समय पूर्व पैतृक जमीन बेच दी थी। जिसे लेकर विवाद चल रहा है। मृतक ने इसे लेकर कोर्ट में केस लगाया है।
सोमवार को प्रकरण में तारीख होने पर वह पेशी पर गया था। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी रिश्तेदार ने ही बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा है लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता कि आरोपी कौन है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सडक़ किनारे बैठे लकवाग्रस्त बुजुर्ग को स्कूल बस ने रौंदा, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पिपलियाहाना के ग्राम देरीखेड़ी में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग को सडक़ किनारे स्कूल बस ने रौंद दिया। लकवाग्रस्त बुजुर्ग घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान थोड़ी दूर चलकर थक गए और सडक़ किनारे बैठ गए थे। इसी दौरान तेज गति से आई स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया मदनलाल पिता नागूजी नायर उम्र 62 की दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मृतक के पुत्र मुकेश ने बताया उसके पिता मदनलाल को 10 साल पहले पैरालिसिस हो गया था। इसलिए उन्हें चलने फिरने में परेशानी थी लेकिन वे घूमने जाते थे। मंगलवार शाम करीब 4 बजे वे घर से निकले और टहलकर वापस घर लौट रहे थे, लेकिन थकान होने के कारण वे सडक़ किनारे बैठ गए।
इसी दौरान तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक आई स्कूल बस ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बस चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि ग्रामीण और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया।
स्कूल बस की हुई पहचान
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि स्कूल बस की पहचान हो गई है। बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्हेल के बीआर मेहता स्कूल की बस क्रमांक एमपी 13 पी 1289 हैं। बस चालक की शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
