पत्नी की हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा

न्यायालय 2 साल की कैद

पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को घर में मारकर ताला लगाकर भाग गया था आरोपी

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र में चार साल पहले पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को नवम अपर सत्र न्यायाधीश विकास चौहान ने आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को पवासा स्थित घर में जान से मार दिया था और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।

उपसंचालक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 31 मार्च 2022 की है। आरोपी मनोहर उर्फ अरूण पिता प्रेमसिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोठड़ी जिला भिलवाड़ा राजस्थान जो घटना के समय पंवसा थाना क्षेत्र के तलाई में परिवार के साथ रहता था। अरूण ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी आरती को घर में जान से मार दिया था।

मामले में मृतिका आरती की भाभी रेखा मकवाना ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। रेखा ने पुलिस को बताया था कि उसकी ननंद आरती अपने पति अरूण उर्फ मनोहर के साथ रहती है। आरती का मकान पवासा की तलाई में है। सुबह करीब 8 बजे आरती और अरूण उसकी बेटी को लेकर उसके घर इंदौर गए थे। सुबह से आरती और अरूण के बीच झगड़ा हो रहा था।

इस पर अरूण ने बोला था कि तू उज्जैन चल तुझे बताता हूं। इसके बाद वे उज्जैन आ गए। दूसरे दिन आरती को रेखा ने फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर रेखा आरती को देखने पति के साथ उज्जैन पंवासा में उसके घर पहुंची। घर पर ताला लगा था उसने खिडक़ी से झांककर देखा तो आरती के पैर दिखे। इस पर रेखा ने पड़ोसियों को बताया और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोडकऱ अंदर देखा तो आरती मृत अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस ने पति को खोजा और उसने कबूल किया कि उसी ने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां आरोप सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने आरोपी पति को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा एवं 5 हजार रुपए जुर्माना से दंडित किया है।

Next Post

लाइट सुधारने गया युवक सीढिय़ों से गिरा, अस्पताल में मौत

Fri Jan 31 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र में चंदेसरा गांव में लाइट का काम करने गया एक युवक अचानक सीढिय़ों से गिर गया। परिजन उसे लेकर तत्काल चरक अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह नागझिरी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस […]

Breaking News