प्रेमी और दोस्त को घटनास्थल लेकर पहुंची पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। चार दिन पहले हुए युवक पर चाकू-ब्लेड से हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को उसकी पत्नी के साथ दो युवकों को गिरफ्तारी में लिया है। एक घायल की पत्नी का प्रेमी है। दोनों को दोपहर में पुलिस घटनास्थल लेकर पहुंची थी।
विजयागंज मंडी में रहने वाला योगेश पिता शिवलाल (25) चार दिन पहले पत्नी निकिता के साथ आगर रोड गंगानगर ससुराल आया था। जहां से रात को दोनों बाइक से कानीपुरा होते हुए विजयागंज मंडी जा रहे थे। वैश्य टेकरी के पास निकिता ने टायलेट के लिये बाइक रुकवाई थी। तभी 2 युवक आए और योगेश पर चाकू-ब्लेड से हमला कर दिया था।
चिमनगंज थाना पुलिस ने निकिता की शिकायत पर पति पर हमला करने वाले 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। घायल के बयान दर्ज किये गये, जिसमें सामने आया कि उसका विवाह अप्रैल माह में हुआ है। पत्नी ने उज्जैन चलने को कहा था, हमलावरों को पहचानता नहीं है। कुछ दिनों पहले विवाह होना और पत्नी के कहने पर उज्जैन आने की बात सामने आने पर पुलिस को संदेह निकिता पर गहराया। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल रिकार्ड ट्रेस की। जिसमें एक नंबर पर कई बार बात होना सामने आया।
पुलिस ने उक्त नंबर को ट्रेस कर विष्णु कालोनी में रहने वाले पवन चंद्रवंशी को हिरासत में लिया। उसने अपने साथी राजेश उर्फ बंटू नरवरिया के साथ योगेश पर चाकू से हमला करना कबूल कर लिया। राजेश ने बताया कि निकिता का शादी से पहले ही पवन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के दबाव में उसने योगेश से शादी कर ली थी। लेकिन वह पवन के साथ रहना चाहती थी।
निकिता ने योजना बनाई थी कि योगश पर हमला किया जाएं। एएसआई मालीवाड़ के अनुसार दोनों हमलावरों को गिर तार करने के बाद शनिवार को घटना की तस्दीक के लिये उन्हें पुलिस कानीपुरा लेकर पहुंची थी। वहीं हमले में प्रयुक्त चाकू, बाइक बरामद कर लिया गया है। घायल की पत्नी की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिर तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
