परेशान किसानों ने किया इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे बंद

सायलो केंद्र में आ रहे थे गेंहू बचे हर रोज आ रही थी किसानों को परेशानी

धार, अग्निपथ। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बार-बार बंद होने से परेशान किसानों ने रविवार रात इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित किसानों के सडक़ पर उतर आने की खबर सुनकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया।

दरअसल, जिले के पीपलखेड़ा स्थित सायलो में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बनाए गए केंद्र पर खरीदी बार-बार रोक दिए जाने के कारण अन्नदाता कई दिनों से नाराज चल रहे थे। साथ ही केंद्रों पर पीने के पानी, न बैठने के लिए छांव उसको भी लेकर लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से कह रहे थे मगर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं थे। इससे किसानों के सब्र का बांध टूट गया।

रविवार की रात किसानों इंदौर-अहमदाबाद रोड बंद कर दिया था। जिसके चलते सैकड़ों वाहन दोनों पट्टी पर जमा हो गए थे। किसान अपनी मांगों को लेकर रोड बंद किया था। किसानों द्वारा नेशनल हाइवे जाम करने की सूचना मिलत्ते ही सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, नायब तहसीलदार सोनिका सिंह मौके पर पहुँचकर किसानों को समझाइश देने लगे मगर वह नही माने ओर खरीदी केंद्र के जिम्मेदार को बुलाने की बात करते रहे। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे आधा घंटे से अधिक समय तक बंद किया।

कोई नही सुनता किसानों की

किसान राहुल चौधरी ने बताया कि किसानों की सुनवाई नहीं होती किसान आए दिन केंद्रों पर परेशान हो रहा है सुबह से शाम हो जाती बिना कुछ खाये मगर गेहूं तुलाई का नंबर नहीं आता अगर नंबर आता भी तो केंद पर मशीने खराब हो जाती है जहां सरकार किसानों को सुविधा देने की बात करती है मगर जमीनी स्तर पर किसानों को सुविधा बस अधिकारियों के कागज तक ही सीमित रह जाती है आज भी सायलो केंद्र पर किसान परेशान हो रहा था किसानों की परेशानी सुनने वाले जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे थे इसलिए हम किसानों ने इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे बंद करना पड़ा अगर हम आज भी यह नहीं करते तो आज भी हमारी सुनवाई नहीं होती।

समस्याएं हल करने का लिया लिखित आश्वासन

समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र पर किसानों को आ रही समस्याओं के हल के लिए किसानों द्वारा अधिकारियों से लिखित आश्वासन लिया गया। वही अधिकारी द्वारा कहा गया कि सुबह तक पानी व किसानों को बैठने के साथ गेहूं तुलाई का काम सही तरीके से चालू कर दिया जायेगा। किसानों को केंद्रों पर परेशानी नहीं आने दी जायेगी। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी एस एन मिश्रा ने बताया की रविवार को भी किसानों के सायलो केंद्रों में खरीदी की जा रही है जब के रविवार अवकाश रहता है अगर कुछ परेशानी आ रही है तो उसे सही करवा देंगे।

Next Post

पवन चक्की पर घंटो फंसी रहीं तीन जिंदगिया

Mon Apr 24 , 2023
रेस्कयू कर सुरक्षित नीचे उतारा जावरा, अग्निपथ। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में पवनचक्की पर मेंटेनेंस करने चढ़े टेक्नीशियन आग लगने की वजह से पवन चक्की के ऊपरी हिस्से में फंस गए। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन वहां फंसे टेक्नीशियन को रेस्क्यू कर नीचे उतारना पड़ा । […]

Breaking News