पशुपालन विभाग की बैठक में कलेक्टर सख्त: ‘लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई’

खरगोन, अग्निपथ। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आज राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कृत्रिम गर्भाधान और गर्भ परीक्षण के मासिक लक्ष्यों की शत-प्रतिशत (100%) प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

दिसंबर तक नहीं मिलेगा अवकाश

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि दिसंबर माह तक पशुपालन विभाग के किसी भी कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध कम मासिक उपलब्धि दर्शाने वाले कार्यकर्ताओं को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित रूप से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय जाँच शुरू करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी माह में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य योजनाओं की भी हुई समीक्षा

कलेक्टर सुश्री मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित पशुपालन और डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इनमें फुट एंड माउथ टीकाकरण, कामधेनु योजना, नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट, गौशाला शेड निर्माण आदि शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग से संबंधित समय सीमा पत्रों की भी समीक्षा की गई। ।

Next Post

खरगोन कलेक्टर के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिश, वियतनाम के नंबर से मांग रहे बड़ी रकम

Sat Oct 25 , 2025
दो शिकायतें दर्ज खरगोन, अग्निपथ। खरगोन ज़िला कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम का इस्तेमाल करके साइबर जालसाज़ वियतनाम के एक अज्ञात विदेशी नंबर (+84339410118) से लोगों को फ़र्ज़ी WhatsApp मैसेज भेजकर बड़ी रकम की डिमांड कर रहे हैं। प्रशासन ने जहाँ एक ओर सभी नागरिकों को इस फ़र्ज़ीवाड़े से सतर्क […]

Breaking News