पहचान छुपाकर लव जिहाद का प्रयास, दुष्कर्म-अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। धार जिले के अमझेरा में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वर्ग विशेष के युवक गोलू उर्फ नूर मोहम्मद पर अपनी पहचान छुपाकर युवती से दोस्ती करने, शादी का झांसा देकर अपहरण करने, दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने युवक को धार के एक निजी रेस्टोरेंट से पकड़कर अमझेरा थाने लाकर, उसके विरुद्ध दुष्कर्म, अपहरण, और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमझेरा थाने पर संजू पिता शंकर भंवर ने 30 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता को बाजार आते समय आरोपी गोलू उर्फ नूर मोहम्मद पिता शहजाद खान निवासी नाना घाट अमझेरा मिलता-जुलता रहता था। आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम सिर्फ ‘गोलू’ और अमझेरा का रहने वाला बताया था।

29 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे गोलू उर्फ नूर मोहम्मद अपनी बाइक से बलेड़ी आया और पीड़िता को बैठाकर राजपुरा पेट्रोल पंप तक ले गया। वहाँ से वह उसे बस में बैठाकर मांगोद और फिर राजगढ़ से धार आ रही बस में बैठाकर धार फोरलेन स्थित एक रेस्टोरेंट के पास रात 11 बजे लेकर आया। रेस्टोरेंट के पहले एक खेत में उसने जबरन युवती से दो बार दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के बाद जब पीड़िता ने यह बात अपने घर वालों को बताने की बात कही, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने पीड़िता को बताया कि उसका असली नाम गोलू नहीं, बल्कि नूर मोहम्मद पिता शहजाद खान है और अब साथ रहने के लिए उसे धर्म परिवर्तन कर उसका धर्म अपनाना पड़ेगा।

पुलिस कार्रवाई

दुष्कर्म और धमकी देने के बाद आरोपी नूर मोहम्मद पीड़िता को वापस उसी रेस्टोरेंट पर लेकर आया, जहाँ से अमझेरा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। थाने लाने पर पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई। अमझेरा पुलिस ने मामले में गोलू उर्फ नूर मोहम्मद पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Next Post

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश; प्रेमी और पिता गिरफ्तार

Wed Oct 1 , 2025
धार , अग्निपथ। धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक नाबालिग प्रेमी और उसके पिता ने मिलकर प्रेमिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस टीम को इस मामले में […]

Breaking News