कलेक्टर ने जिले के पहले राहवीर को सम्मानित किया

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए के अपने-अपने विभागों में प्राप्त सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण समयावधि में करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाए।

जिला अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समस्याओं के निराकरण के साथ ही साथ विभाग की योजनाओं का समय पर लक्ष्य की पूर्ति करें। बैठक में कलेक्टर ने तहसीलवार वर्षा ऋतु में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें और ध्यान रखें कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हों।

बैठक मे कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने राहवीर योजना अंर्तगत जिले के पहले राहवीर पुरस्कार से नवाजे गए उज्जैन निवासी बृजलाल मेघनानी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लैखनीय है कि मेघनानी ने विगत 22 मई को सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीडि़त को ईलाज के लिए निकटतम अस्पताल में पहुंचा कर उनकी जान बचाई थी।

कलेक्टर सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि 15 से 17 आयु वर्ग के छात्रों के लिए भी आधार नामांकन का कार्य जिले में ब्लॉक वार रोस्टर अनुसार शिविर आयोजित कर समय सीमा में कार्य को पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों के निराकरण संबंधी जानकारी की मॉनिटरिंग करें। अधिकारी शिकायतकर्ताओं से भी चर्चा कर निराकरण से अवगत कराऐं। जिन विभागों में ज्यादा शिकायतें हैं उन विभागों के अधिकारयिों के साथ शीघ्र समीक्षा बैठक की जाएगी। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन, सीएम हैल्पलाईन आदि की समीक्षा की और अधिकारयिों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के प्रकरणों के निराकरण करने में गंभीरता से कार्य संपादित करायें ।

कलेक्टर ने बैठक में खरीफ फसल, उर्वरक आदि की समीक्षा कर कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले का भ्रमण कर अधिक से अधिक किसानों से चर्चा कर प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने आगामी त्योहारों के बारे में भी अनुभागवार जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाए रखे। क्षिप्रा नदी में जल स्तर बडऩे पर घाटों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

बारिश के मौसम में नदी-नालों-रपटो पर पानी अधिक हो वहां पर बेरिकेट लगायें जाए ताकि किसी प्रकार कि घटना दुर्घटना ना हो । बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

महाकाल को भक्तों ने 14 लाख रुपए कीमत के चांदी के आभूषण चढ़ाए

Mon Sep 1 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में भक्तों ने चांदी की कई सामग्रियां चढ़ाई जो कि शृंगार में काम आने वाली है। यह सामग्री 9682 ग्राम चांदी से बनी है। भक्त विपुल गुप्ता और सुशांत भल्ला ने मंदिर के पुजारी तुषार प्रदीप गुरु की प्रेरणा से यह सामग्री भेंट की है। जिसमें […]
महाकाल मंदिर में सावन के पहले रविवार

Breaking News