पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर फरियादी परिवार पर किया जानलेवा हमला
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र के पाण्डयाखेड़ी में शुक्रवार रात सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले और हथियार लहराते हुए एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार दोपहर जुलूस निकाला। आरोपियों को घटनास्थल की तफ्तीश के लिए पुलिस लेकर पहुंची और लोगों के बीच उनकी गुंडागर्दी से व्याप्त भय को कम करने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया आरोपी आसिफ उर्फ रोटी, सलमान, सोनू, कादर, भुरु, छोटू, शादाब एवं अन्य साथी शुक्रवार रात एकमत होकर रात्री में एकमत होकर पांड्याखेड़ी में रहने वाले नारायण पवार के घर में घुसे और दरवाजा तोड़ा और अभद्र व्यवहार कर हमला किया। आरोपी आसिफ ने तलवार से नारायण सिंह पंवार पर हमला किया जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई।
आरोपियों ने पथराव भी किया जिसमें नारायण के भाई रघुवीर सिंह भी घायल हुए एवं घर की खिड़कियों व गेट को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद मौके पर उपस्थित गवाहों को धमकाते हुए आरोपी भाग निकले।
इन धाराओ में प्रकरण दर्ज
- 274/25
- 191(1), 191(2), 191(3),
- 331(6),
- 296,
- 109,
- 115(2),
- 324(4)
इनका निकाला जुलूस
- अब्दुल कादिर उर्फ काला पिता अब्दुल खालिक, उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
- सलमान खान पिता जमीर खान, उम्र 30 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
- आसिफ उर्फ रोटी पिता अब्दुल रहमान, उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
- समीर खान उर्फ भूरजा पिता अब्दुल रहमान, उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
- सोहेल खान पिता अब्दुल गफ्फार, उम्र 25 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी।
कादिर रिकॉर्डेड बदमाश
आरोपी कादिर पिता अब्दुल खालिक निवासी नगरकोट फाजलपुरा के विरुद्ध पूर्व से शहर के विभिन्न थानों में मारपीट व प्राणघातक हमला करने , छेड़छाड़ सहित 06 प्रकरण दर्ज है।
