पानी पीने गईं 3 बच्चियों की कुंए में गिरने से मौत

डूबा

देवास, अग्निपथ। जि़ले की सतवास तहसील के ग्राम भैसुन के जंगल में बकरियां चराने गई तीन बालिकाओं की कुएं में डूबने से हुई मौत हो गयी। बालिकाओं की उम्र 9 से 13 साल की थी।

पुलिस के अनुसार कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैसुन निवासी बालिका इशिका पिता नरेन्द्र उम्र 9 साल ,संध्या पिता रामविलास उम्र 13 साल ,साधना पिता कचरू उम्र 10 साल निवासी ग्राम भैसुन शुक्रवार को बकरी चराने जंगल मे गयी थीं। दोपहर बाद तीनों बालिकाएं प्यास लगने पर जंगल में ही बगैर मुंडेर के एक कुएं पर पानी पीने गई।

इस दौरान फिसलने से इनकी कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना का पता चलते ही बालिकाओं के परिजन की रो -रो कर हालत खराब हो गई। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। कांटाफोड़ चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं होने के कारण इन बालिकाओं को पीएम के लिए सतवास चिकित्सालय भेजा गय। पुलिस द्वारा सतवास पहुंचकर पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिए गए।

Next Post

अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में किया चक्काजाम

Sat Apr 30 , 2022
कायथा, अग्निपथ। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार रात्रि को समीपस्थ लक्ष्मीपुरा चौराहा पर विधायक महेश परमार के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया। जिस पर लगभग 1 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा इस दौरान नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया। उल्लेखनीय है कि इस समय […]
बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों के साथ चक्काजाम करते विधायक परमार।

Breaking News