पार्षद पर हमला करने वालों की निकली हैकड़ी, जुलूस निकाला तो झुकाई नजरें

पूर्व का रिकार्ड नहीं, पांचों को जेल भेजा

उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा पार्षद पर हमला करने वालों के संबंध में चौकाने वाली जानकारी मिली है। आरोपियों ने पहचान बताने के बाद भी सिर्फ दादागिरी दिखाने के लिए चाकू मार दिए थे,लेकिन शनिवार को जब जीवाजीगंज पुलिस ने जुलूस निकाला तो नजर झुकाकर चलने को मजबूर हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

सुदामा नगर निवासी भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास पर हमले के आरोप में पकड़ाए काजीपुरा के हिमांशु मीणा, विश्वजीत मीणा, लक्ष्य मीणा, मनीष मीणा व गुमानदेव हनुमान मंदिर क्षेत्र के फैजान से पुलिस ने पूछताछ की। पांचों ने कबूला कि कार पार्क को लेकर विवाद होने पर श्रीवास ने खुद को पार्षद बताते हुए रौब झाडऩे की कोशिश की थी। इस पर उन्होंने भी खुद को मीणा बताते हुए झुकने वाला नहीं बताया था।

इसी बात पर विवाद बढऩे पर उन्होंने श्रीवास के पेट में चाकू घोंप दिया। पूछताछ के बाद टीआई गगन बादल ने शनिवार दोपहर पांचों का थाने से खजूर वाली मस्जिद तक जुलूस निकाल दिया। अपने क्षेत्र में इस हालत में घुमाने पर वह सिर झुकाकर चलने को मजबूर हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया,जहां से आदेश होने पर जेल भेज दिया।

ऐसे हुई थी पहचान

उल्लेखनीय है श्रीवास पर हमलावर अज्ञात थे। पहचान के लिए पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले थे। बाद में श्रीवास ने फेसबुक, इंस्टाग्राम की डीपी देख हमलावरों को पहचाना था। नतीजतन कुछ ही घंटों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया था। टीआई बादल ने बताया कि आरोपियों का कोई रिकार्ड नहीं है।

Next Post

बर्खास्त उपयंत्री पर निकाली 26 लाख की रिकवरी

Sat Dec 10 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के बर्खास्त प्रभारी उपयंत्री संजय भावसार को नगर निगम ने खासा झटका दे दिया है। नगर निगम आयुक्त की ओर से भावसार को 26 लाख रुपए रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि भावसार की नौकरी फर्जी मार्कशीट के […]
नगर निगम

Breaking News