पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला बेटा गिरफ्तार

आरोपी ने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लाइटर से लगाई थी आग

उज्जैन, अग्निपथ। प्याज बेचने की बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त सोमवार की शाम चंदाबाई पति भूरेसिंह हाडा निवासी ग्राम जाफला ने थाना बडऩगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा बेटा राजेंद्रसिंह हाडा आयु 38 वर्ष निवासी ग्राम जाफला प्याज बेचकर शाम को घर लौटा। घर पर पिता भूरेसिंह हाडा ने उसे बचे हुए 5 कट्टे प्याज को लेकर टोका, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी।

परिजनों द्वारा तुरंत आग बुझाई गई। जिससे भूरेसिंह के चेहरे पर गंभीर जलन आई। उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की रिपोर्ट पर थाना बडऩगर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।

पुलिस टीम ने आरोपी राजेंद्रसिंह हाडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की बोतल पेट्रोल भरी हुई एवं लाइटर बरामद कर जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी राजेंद्रसिंह हाडा पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

5 लीटर जहरीली अवैध शराब जब्त

महाकाल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार रात जयसिंहपुरा में जंगली पीर की दरगाह के समीप एक आरोपी को अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया थाना महाकाल पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक थाना सर्कल भ्रमण पर थे। इस दौरान आरक्षक अभिषेक एवं आरक्षक गौरव देवड़ा को साथ लेकर जयसिंहपुरा होकर जंगलीपीर दरगाह के समीप पहुँचे, जहाँ पालिया जी के ओटले पर एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद-भगवा रंग की थैली लिए बैठा दिखाई दिया।

संदेह के आधार पर पकड़े जाने पर थैली से सफेद प्लास्टिक की 5 लीटर क्षमता वाली केन बरामद हुई, जिसमें दुर्गंधयुक्त हाथ भट्टी की बनी जहरीली कच्ची शराब भरी पाई गई। आरोपी ने नाम प्रेम पिता ईटलीस शंकवार उम्र 22 वर्ष निवासी आशावार फाटक थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल मुकाम शंकराचार्य चौराहा उज्जैन बताया। आरोपी े के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

गिरिराज रतन में जेल प्रहरी के मकान का ताला तोडक़र लाखों के आभूषण और नगदी ले गए चोर

Wed Aug 20 , 2025
रात में घर पहुंची तो चोर मौजूद थे, आवाज सुनकर भाग गए, हॉकी लेकर पीछे भागी लेकिन पकड़ में नहीं आए उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित गिरिराज रतन कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला। यहां रहने वाली सांवेर की पंचोला जेल में पदस्थ महिला […]
जेल प्रहरी

Breaking News