संत, पुजारी विवाद में मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज एवं पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा के बीच हुए विवाद को लेकर मंदिर समिति ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा पर 15 दिनों तक गर्भगृह में पूजन व विशिष्ट मार्ग से प्रवेश पर रोक लगा दी है।
वहीं महंत महावीर नाथ भी इस अवधि में विशिष्ट दर्शन व गर्भगृह में दर्शन, पूजन नहीं कर सकेंगे। मंदिर समिति प्रशासन ने साफ किया है कि यह दोनों ही सामान्य दर्शनार्थी की तरह दर्शन कर सकते है। बुधवार को मंदिर में हुए इस विवाद के बाद मंदिर प्रशासन ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जिसके द्वारा सौपी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को मंदिर समिति प्रशासक प्रथम कौशिक ने यह कार्रवाई की है।
मीडिया से चर्चा में कौशिक ने बताया कि महंत एवं पुजारी दोनों का ही आचरण मंदिर के अनुकूल नहीं रहा। जो भी तथ्य जांच समिति ने सौंपे उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
