पुरुषोत्तम सागर में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कैफेटेरिया बनाया जाएगा

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। पुरूषोत्तम सागर में बोटिंग की सुविधा प्रारंभ की जाएगी जिससे पुरुषोत्तम सागर के मध्य में स्थित आईलैंड पर बोटिंग के माध्यम से पहुंचा जाएगा साथ ही आईलैंड पर कैफेटेरिया भी बनाए जाएगा। इसके लिए शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा पुरुषोत्तम सागर का निरीक्षण किया गया।

पुरुषोत्तम सागर के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम को बताया कि पुरुषोत्तम सागर में नागरिकों के सुविधा के लिए बोटिंग चलाएं जाने साथ ही जो आइलैंड बना है वहां पर कैफेटेरिया बनाया जाएगा जहां बोटिंग करते हुए पहुंचा जा सके। इसके लिए डीपीआर बानए जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा एवं यह प्रस्ताव एमआईसी मे अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।

कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने इसकी योजना पर शीघ्र कार्य करने के निर्देश देते हुए कहंा कि पुरूषोत्तम सागर पर प्रति दिन बड़ी संख्या में नागरिकों का आना होता है इसलिए यहां पर साफ सफाई के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे।

Next Post

जेल के अंदर का कड़वा सच भाग-3; सरकार की तरह विभाग बंटते हैं जेल में मंत्रियों के

Sun Apr 23 , 2023
आवास मंत्री आवंटित करते हैं बैरक, मनोरंजन मंत्री खिलवाते हैं जुआं अर्जुन सिंह चंदेल जिस प्रकार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अपने कार्यों में मदद के लिये अलग-अलग विभागों के मंत्री बनाते हैं ठीक उसी तरह जेल की दीवारों के अंदर भी अलग-अलग कार्यों के लिये सजायाफ्ता कैदियों को जेल अधीक्षक द्वारा अवैध […]
bhairavgarh jail ujjain

Breaking News