एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
बडऩगर, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम लोहाना में एक पुलिसकर्मी के सूने मकान पर आधी रात के बाद चार चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान मकान मालिक के परिजनों को चोरी की भनक लग गई। जिन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ चोरों को ललकारा तो बदमाशों ने लकड़ी से हमला कर दिया। चोरों की मारपीट से दो लोगों को चोट भी आई है।
ऐसे में तीन चोर भागने में सफल हो गए वहीं एक चोर को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के आने तक रस्सी से बांध कर रखा गया। बतााय जा रहा है कि चोर नीमच क्षेत्र के है जो दिन में भुंगडे (चना) बेचते है व बाल खरीदने का काम करते है।
![]()
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के भैरवगढ़ थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी भंवरलाल यादव के ग्राम लोहाना स्थित पैतृक मकान पर 25-26 जुलाई की रात चार चोरों ने धावा बोला। इस बीच मकान के सामने रहने वाले आरक्षक के परिजन जाग गये। जिन्हें चोरों की भनक लगी तो उन्होने अन्य लोगों को खबर की और चोरो को ललकारा जिस पर चोरों ने लकड़ी से लोगो पर हमला कर दिया।
जिसमें गोविंद, सुरेश व अशोक को चोंटे आई है। वहीं एक चोर जिसका नाम अरविन्द कुमावत निवासी पिपलिया रूण्डी तहसील मनासा (नीमच) को लोगों ने पकड़ लिया व रस्सी से बांध दिया। जबकि तीन चोर भागने में सफल हुए। घटना की सूचना पाते पुलिस घटना स्थल पहुंची । जिसे चोर को सुपुर्द किया।
फरियादी अशोक की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना दर्ज की है। जानकारी अनुसार एक जोड़ी सोने की कान की बाली व 10 हजार रू चोरी हुए है। पुलिस पकड़ाये चोर से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
