पुलिसकर्मी से प्रताडि़त होकर ग्रामीण ने लगाई फांसी

Ladki Fansi

परिजनों ने लगाया आरोप, सुसाइड नोट मिला

उज्जैन, अग्निपथ। रस्सी का फंदा बनाकर बुधवार सुबह ग्रामीण ने फांसी लगा ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पुलिसकर्मी से प्रताडि़त होना बताया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी थाने बुलाकर मारपीट करता था। मृतक का गांव की महिला से जमीन का विवाद चल रहा था।

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला रहवारी में रहने वाले सत्यनारायण पिता रामेश्वर राठौर (48) का शव सुबह खेत पर रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ मिला। आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और शव को नीचे उतारा गया। मृतक ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें अजाक थाने के पुलिसकर्मी दारासिंह चावड़ा से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी। परिजन शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

मामले की जानकारी मिलने पर घट्टिया थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। डीएसपी भारत यादव अस्पताल पहुंचे और परिजनों को जांच का आश्वासन देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण राठौर का गांव में रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला नर्मदाबाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

नर्मदाबाई ने अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया था। उसके बाद से पुलिसकर्मी दारासिंह लगातार सत्यनारायण को धमका रहा था। कुछ दिन पहले थाने बुलाकर मारपीट की थी। उसके चलते आत्महत्या की है।

मिस्त्री ने पत्नी और 2 बेटियों पर किया लाठी से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। बेटे के अलग रहने से नाराज चल रहे पिता ने बुधवार सुबह पत्नी और दो बेटियों पर लाठियों से हमला कर दिया। तीनों के घायल होने पर आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर के पास जोगीपुरा में रहने वाले गणपत राजोरिया (50) सुबह विवाद के चलते पत्नी श्यामूबाई और बेटियां माया, निकिता पर लाठियों से हमला कर दिया। तीनों सिर में चोंट लगने पर घायल हो गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और श्यामूबाई के बयान दर्ज किये। उसने बताया कि उनका एक बेटा है, जो परिवार से अलग रहता है। पति उसे घर लाने की बात करते है, लेकिन वह नहीं आता है। सुबह भी पति ने कहा कि तू लेकर आकर, उसने मना किया तो हमला कर दिया। बेटियां बीच में आई तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस मामले में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और घर पहुंची, गणपत घर से फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही है।

Next Post

2 प्रतिशत वोट और गिर जाते तो 5 लाख का आंकड़ा पार कर जाता-अनिल फिरोजिया

Wed Jun 5 , 2024
कहा- सिंहस्थ को इस बार अद्वितीय बनाना है, सिंहस्थ से पहले जावरा से नागदा पीथमपुर फोरलेन बन जायेगा, मेट्रो ट्रेन , आगर-कोटा रेल लाइन को इस कार्यकाल में पूरा करेंगे उज्जैन, अग्निपथ। मीडिया एवं जनता ने मुझे जो सहयोग दिया है, उसी से मैं पिछले बार के जीत के रिकॉर्ड […]

Breaking News