सीहोर, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में थाना शाहगंज पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी दिनेश चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विपिन चौहान के घर पर दबिश दी।
आरोपी के घर में बने एक पानी के टैंक की जाँच करने पर विभिन्न तरह की देशी और अंग्रेजी शराब की कुल 73 पेटियाँ जब्त की गईं। इन पेटियों में कुल 679 लीटर 860 मिलीलीटर शराब थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4.73 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी विपिन चौहान के विरुद्ध पूर्व में भी 2020 में इसी धारा के तहत अपराध पंजीकृत है और उसकी तलाश की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, थाना बुदनी पुलिस ने भी दो ढाबों (बाबूजी ढाबा से लगभग 42.45 लीटर और मिल्की ढाबा से 26.86 लीटर) से अवैध शराब जब्त की। थाना रेहटी द्वारा भी दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के क्वार्टर जब्त किए गए हैं।
