गिरफ्तार किया तो रील बनाने वाले हाथ जोडक़र मांगने लगे माफी
उज्जैन, अग्निपथ । दो युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पुलिस को गालियां दीं और जेल से छूट जाने की धमकी भी दी। यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों माफी मांगते नजर आए।
घटना शहर के विराट नगर की है, जहां रहने वाले 19 साल के अभिषेक चौहान और विक्की राठौर ने इंस्टाग्राम पर करीब 1 हफ्ते पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में दोनों युवक पुलिस को अपशब्द कह रहे थे और चुनौती दे रहे थे कि यदि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और क्राइम ब्रांच ने दोनों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों को सख्ती से समझाया, जिसके बाद उन्होंने आगे से इस तरह के वीडियो न बनाने की कसम खाई।
वीडियों में यह दी चुनौती
- अब डर नहीं लगता, गुनाहों के खेल से, मेरा बाप जानता है कैसे छुड़वाना है छोरे को.. सेंट्रल जेल से…
- शराफत से जी ले अपनी जिंदगी ये बदमाशी तेरे कुछ काम नहीं आएगी। भाई जितने लोग खड़े है न, हमसे महफिल में तुझे बचाने 112 नंबर की गाड़ी भी नहीं आएगी, हां…
हाथ जोड मांगी माफी
उज्जैन पुलिस सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों को लगातार नोटिस करती है। मैं भी आप लोगों से बोलता हूं, लोगों को देखकर मैंने गंदी गाली वाली वीडियो बनाई थी। इस कारण मेरा आज ऐसा हाल हुआ। आप सबसे हाथ जोडक़र विनती है, इस तरह के वीडियो न बनाएं।
