ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण के कारक हैं बुलेट में लगे साइलेंसर
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस ने सोमवार सुबह फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट से निकाले गए 50 से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर सडक़ पर रखे और इन पर रोड़ रोलर चलाकर नष्ट किए गए। बुलेट में लगे ये मोडिफाइड साइलेंसर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और ध्वनि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।
एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने बताया शहर में बुलेट वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई यह अब तक की तीसर बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने पिछले डेढ़ माह में 50 से अधिक वाहनों के साइलेंसर जब्त किए थे। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर इस सभी वाहनों के साइलेंसर को सोमवार को सडक़ पर रखकर नष्ट कराया गया।
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इस कार्रवाई में एक वाहन से जब्त हूटर सहित 50 मोडिफाइड साइलेंसर नष्ट किए गए हैं। इससे पहले 3 अप्रैल 2024 को 12 लाख रुपए कीमत के 110 साइलेंसर और 20 अक्टूबर 2024 को 15 लाख रुपए कीमत के साइलेंसर नष्ट किए थे। अब तक पुलिस कुल मिलाकर 32 लाख रुपए कीमत के मोडिफाइड साइलेंसर नष्ट कर चुकी है।
