उच्च शिक्षा मंत्री ने पोलायकलां को दी आयुष अस्पताल की सौगात

पोलायकलां को दी आयुष अस्पताल की सौगात

पोलायकला, अग्निपथ। उच्च शिक्षा, तकनीकी और आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार ने पोलायकला में श्रीराम मांगलिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष अस्पताल की सौगात देने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी की मांग पर की। मंत्री परमार स्वर्गीय शालिग्राम तोमर मानव विकास न्यास द्वारा प्रकाशित ‘निष्काम कर्मयोगी युगऋषि स्मारिका’ के विमोचन अवसर पर यहां पहुंचे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ भारती और शालिग्राम तोमर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। न्यास के अध्यक्ष राजाराम मंडलोई और अनूप देथालिया ने उपस्थित अतिथियों और स्वर्गीय शालिग्राम तोमर की धर्मपत्नी शातिबाई तोमर का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। रामकिंकर जी महाराज ने मंत्री परमार और विधायक चन्द्रवंशी का अभिनंदन पत्र सौंपकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने स्वर्गीय तोमर के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया।

अपने संबोधन में मंत्री परमार ने स्वर्गीय तोमर के जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के समाज और देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि संघ में रहते हुए उन्होंने कई स्वयंसेवकों को धर्म और संस्कृति की शिक्षा दी, जो आज भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और उच्च पदों पर आसीन हैं।

मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुष अस्पताल बनेगा

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक कार्य कर रही है। उन्होंने शाजापुर जिले को आने वाले समय में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण सौगातें मिलने की बात कही। वहीं पोलायकलां में भी आयुष अस्पताल बनेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रेम नारायण मंडलोई ने किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक और पार्षद भी मौजूद रहे।

Next Post

सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राठौर सेवा से बर्खास्त

Sun Aug 31 , 2025
धार, अग्निपथ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, धार ने अमझेरा शाखा के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक यशवंतसिंह राठौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बैंक प्रबंधन ने यह कार्रवाई एक विस्तृत विभागीय जांच के बाद की, जिसमें उन पर गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोप […]
सेवा से बर्खास्त

Breaking News