पोलायकलां, अग्निपथ। प्रदेश सरकार के सड़क विकास के बड़े-बड़े दावों की पोल पोलायकलां से पीपलरावां तक की तीन किलोमीटर लंबी सड़क की दुर्दशा ने खोल दी है। इस सड़क की खराब स्थिति से हजारों ग्रामीण, सैकड़ों छात्र-छात्राएं और यात्री परेशान हैं, और सरकार एक किसान के सामने बेबस नजर आ रही है। इस मुद्दे पर कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसी से परेशान होकर ग्रामीणों ने “बहरी गूंगी सरकार को सद्बुद्धि” आए, इस प्रार्थना के साथ एक सद्बुद्धि यज्ञ किया और जन आक्रोश रैली निकालकर सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की।
ग्राम घिचलाई और निपानिया हुरहुर चौपाटी पर 28 जुलाई 2025 को एक सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। यहीं से स्कूली बच्चों और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा नगरवासियों ने एक जन आक्रोश रैली शुरू की। यह रैली कच्चे रोड से होते हुए पीपलरावां बस स्टैंड से टप्पा तहसील कार्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुँची, जहाँ ज्ञापन सौंपा गया।
जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन
निपानिया हुरहुर से नगर पीपलरावां तक कच्चा मार्ग होने से आम जनजीवन और स्कूली बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री बसें और स्कूली वाहन भी इसी मार्ग से गुजर रहे हैं, जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। पूर्व में भी निपानिया पहाड़ी पर एक स्कूली वाहन पलट गया था, जिससे कुछ बच्चे घायल हो गए थे। वर्तमान में वर्षा के समय कच्चे मार्ग के कारण स्कूल आने-जाने और ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।
इस अवसर पर पंडित पवन दीवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बनेसिंह अस्ताना, अरुण कुमार जोशी, भूपेंद्र नागर, मोनू भावसार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, बाबूलाल बडकनिया, बाबूलाल शिंदे, शक्ति सिंह, राजेश पाटीदार, रामचंद्र मालवीय, राजेंद्र वर्मा, जगदीश डुमाने, भैरूलाल राठौर, नरबत शिंदे, संजय त्रिवेदी, महिपाल सिंह धाकड़, नारायण सोनी, रमेश मालवीय, कैलाश चंद्र पाठोंदिया, शिवपाल सिंह राजपूत सहित अनेक ग्रामीण जन रैली में सम्मिलित हुए। मार्ग व्यवस्था में थाना प्रभारी सुबोध गौतम अपने समस्त स्टाफ के साथ और पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।
