प्रतिबंधित चायना डोर से कटा युवक का गला

उज्जैन, अग्निपथ। पंतग उड़ाने के लिये घातक चायना डोर पर प्रतिबंध लगा हुआ है। फिर भी बाजार में मिल रही है। संक्रांति पर्व से पहले जिसका दुष्परिणाम आगररोड पर शुक्रवार बाइक सवार युवक का गला कटने के रुप में सामने आया है।

देवास के हवनखेड़ी में रहने वाला शरीफ पिता शफीक (33) बाइक से शहर आया था। वह आगररोड दरगाह मंडी से गुजर रहा था, उसी दौरान प्रतिबंधित चायना डोर उसके गले में आकर उलझ गई और वह लहूलुहान हो गया। कुछ लोगों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गला कटने पर टांके लगाकर उपचार किया।

मामले की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को लगी तो घायल के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ धारा 336 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विदित हो कि घातक चायना डोर के दुष्परिणामों को देखते हुए कुछ सालों पहले प्रशासन ने प्रतिबंधित लगा दिया था। उसके बाद से लगातार जनवरी माह में संक्रांति पर्व के पास आते ही प्रशासन कार्रवाई के लिये मैदान में उतर जाता है लेकिन डोर का कारोबार करने वाले 2 माह पहले ही इसकी खरीद फरोख्त शुरु कर देते है।

जनवरी माह में डोर का शिकार होने वाले दर्जनों लोगों की शिकायत पुलिस ने दर्ज की थी, वहीं कई दुकानों पर दबिश देकर हजारों की डोर जब्त कर बेचने वालों पर प्रकरण दर्ज किये थे। एक बार फिर पतंगबाजी का पर्व करीब आ चुका है और चायना डोर की दस्तक हो चुकी है।

Next Post

टीआई के नाम पर व्यवसायी को 10 हजार की चपत लगाई

Fri Nov 26 , 2021
राजस्थानी साईबर ठग ने अकाउंट में ट्रांसफर कराए रुपए उज्जैन,अग्निपथ। मैं इंगोरिया टीआई बोल रहा हूं, मेरी गाड़ी खराब हो गई है। मोबाईल से कॉल कर राजस्थान के साईबर ठग ने एक व्यवसायी को 10 हजार की चपत लगा दी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। इंगोरिया क्षेत्र से […]

Breaking News