प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सैकड़ों परिवारों ने निगम पर दिया धरना

उज्जैन, अग्निपथ। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सैकड़ों परिवारों ने 1 सितंबर को कांग्रेस नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया। वंचित परिवार के सदस्य आगर रोड़ स्थित चरक भवन से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे। यहां नगर निगम का घेराव कर अपर आयुक्त से वंचितों को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।

अजीतसिंह ने बताया कि नगर निगम उपायुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों के साथ ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अपर आयुक्त द्वारा जनता के बीच में आकर आश्वासन दिया की 15 दिवस में आवास से वंचित परिवारों का सर्वे करवाकर लिखित में जांच का प्रतिवेदन बनाकर दिया जायेगा एंव आपको आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की जा रही हैं कि 2023 तक सभी को पक्का मकान दे दिया जाएगा। लेकिन पचास साठ वर्षों से निवासरत लोहार पट्टी, मोती नगर, रेती घाट के किसी भी व्यक्ति को आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। यदि 15 दिन में आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता हैं तो नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में नगर निगम में कांग्रेस प्रतिपक्ष के नेता रवि राय, मनोहर चावण्ड, सुरेश वास्निक, करणसिंह हेमंत, मोहन लाल, लीला बाई, ममता जिनवाल, राजेश, गोलू बैंडवाल, बालचंद, मोहन लाल, शकुंतला बाई, घनश्याम, संगीता केवट, मदन लाल, अमृत केवट, दिनेश राठौर, भेरूलाल मालवीय, चंदन बाई, गंगा बाई, अभिषेक वाग्मारे, उमेश जाटवा, करण सिसोदिया सहित बड़ी सं या में रहवासी उपस्थित रहे।

Next Post

22 गांव की फसलें खराब, सर्वे की मांग

Fri Sep 1 , 2023
किसानों ने मुआवजे के लिये सीएम के नाम ज्ञापन दिया नागदा, अग्निपथ। क्षेत्र में अल्प वर्षा के चलते खरीफ फसल सोयाबीन में 80 से 100 प्रतिशत तक हुए नुकसान का सर्वे कराया जाकर राहत राशि दिलाने हेतु क्षेत्र के किसानो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक पत्र […]

Breaking News