प्रधानमंत्री मोदी के 71 वें जन्मदिवस अवसर बड़ौद में पौधारोपण किया


बड़ोद, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस अवसर पर शुक्रवार को बड़ौद में नवीन कार्यालय एवं दशहरा मैदान के समीप 71 पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरजसिंह परिहार, गिरजाशंकर राठौर, रखपचन्द्र जैन, टमाबाई जायसवाल, चन्द्रेश शर्मा, लालसिंह राजपूत, सुंदर जैन, भगवत स्वरूप श्रीवास्तव, सत्यनारायण पटेल, रामनारायण देवड़ा, श्यामलाल गुप्ता, श्यामस्वरूप श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, मेघराज मोदी, ललीत राजावत, मंडल प्रवक्ता मुकेश शर्मा, रणजीत झांझोट, एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण उपस्थित रहे। जिनका स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी इकारार अहमद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएमओ।

इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी गई। तत्पश्चात् अतिथियों ने पौधा-रोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार तहसीलदार अनिल कुशवाह ने माना।

Next Post

रेलवे वेंडर के घर चोरी करने वाला लखपति निकला, दोनों रिमांड पर

Sun Sep 19 , 2021
पांच वर्ष पूर्व के सीसी टीवी फुटेज से मिलान होने पर धरे गए, लाखों का माल बरामद उज्जैन,अग्निपथ। रेलवे वेंडर के घर 6 दिन पहले लाखों की चोरी नलखेड़ा के दो बदमाशों ने की थी। चिमनगंज पुलिस ने उन्हें माल बरामद कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। […]