प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया लाईन अटैच

गुमशुदगी की रिपोर्ट खत्म करने के लिए मांगी थी रिश्वत

शाजापुर, अग्निपथ। जिले में एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत मांगने के आरोप में लाइन अटैच किया गया है। प्रधान आरक्षक राधेश्याम मालवीय पर गुमशुदगी की रिपोर्ट खत्म करने के लिए 7500 रुपए मांगने का आरोप था। जिसके एवज में युवती के परिजनो ने 3 हजार रू. दे दिए थे। जबकि प्रधान आरक्षक द्वारा 7500 रू. की मांग की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम तिंगजपुर की एक युवती 3 सितंबर को मामा के घर चली गई थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती दो दिन बाद वापस लौट आई और इसकी सूचना थाने में दी गई। लेकिन प्रधान आरक्षक ने रिपोर्ट खत्म करने के लिए 7500 रुपए की मांग की। उन्होंने परिजनों को थाने में बंद करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने 8 सितंबर को 1000 रुपए और 9 सितंबर को 2000 रुपए दे दिए।

प्रधान आरक्षक शेष 4500 रुपए की मांग कर रहे थे। पीडि़त परिवार का मुखिया कलेक्टर बंगले पर होमगार्ड जवान है। उन्होंने एसपी यशपाल सिंह राजपूत से शिकायत की। प्रधान आरक्षक द्वारा पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर जांच शुरू करवा दी। प्रधान आरक्षक का कहना है कि उन्हें प्रताडि़त करने के लिए झूठी शिकायत की गई है।

Next Post

गदा पुलिया-मंछामन से इंदौर रोड तक के मार्ग निर्माण कार्य पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Sat Sep 13 , 2025
नगर निगम के सिंहस्थ कार्यों सहित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार सुबह सिंहस्थ 2028 के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों और निर्माणरत मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने कोठी रोड, डी मार्ट के सामने […]

Breaking News