प्रेमछाया परिसर की वुलन सेल में चोरी की वारदात, 68 हजार ले गया चोर

उज्जैन, अग्निपथ। देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित प्रेमछाया परिसर म लगी वुलन मार्केट की सेल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हुई। बदमाश पीछे के रास्ते से घुसा और दो जगह गल्ले से 68 हजार रुपए चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया प्रेमछाया परिसर में अस्थाई रूप से वुलन मार्केट और ब्रांडेड कपडों व घरेलू सामान की सेल लगी है। गुरुवार रात बदमाश प्रेमछाया परिसर की पीछे वाली दीवार फांदकर अंदर घुसा और दो जगह गल्ले से 55 हजार और 13 हजार कुल मिलाकर 68 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया। दुकान में अंदर की तरफ कर्मचारी बाबू पिता दौलत राम सो रहा था। चोर की आवाजाही से उसकी नींद खुली और उसने आवाज लगाई तो एक अन्य साथी कर्मचारी राजकुमरा भी आ गया।

दोनों ने चोर का पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया लेकिन चोर भाग गया। कर्मचारियों ने सेल संचालक को घटना बताई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें सफेद टीशर्ट पहने एक बदमाश नजर आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Next Post

टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को 3 साल के लिए किया ब्लैक लिस्ट

Thu Nov 20 , 2025
जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी ने कहा- कंसल्टेंट है दोषी उज्जैन, अग्निपथ। सीवरेज कार्य अंतर्गत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति के कारण उक्त कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने से वर्तमान में प्रचलित विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होने तथा शहर के नागरिकों को हो […]

Breaking News