प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश; प्रेमी और पिता गिरफ्तार

धार , अग्निपथ। धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक नाबालिग प्रेमी और उसके पिता ने मिलकर प्रेमिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली है और नाबालिग आरोपी प्रेमी सहित उसके पिता राजेश पिता अमरसिंह मावी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम (PM) रिपोर्ट ने इस हत्याकांड का राज खोला, जिसमें डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण ‘होमीसाइडल स्ट्रैंगुलेशन’ (गला घोंटकर हत्या) पाया।

हत्या और षडयंत्र का खुलासा

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतिका शिवानी पिता महेश नागराज त्रिवेदी (लेडगांव निवासी) का प्रेम प्रसंग नाबालिग आकाश (बदला हुआ नाम) के साथ चल रहा था।

  1. मारपीट और हत्या: 8 सितंबर 2025 को शिवानी बिना बताए आरोपी के घर लेडगांव अमझेरा गई थी। 9 सितंबर को नाबालिग प्रेमी और उसके पिता राजेश मावी ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसकी जानकारी शिवानी ने फोन पर अपनी माँ ममता को भी दी थी। मारपीट के बाद दोनों पिता-पुत्र ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
  2. आत्महत्या का प्रयास: हत्या को छिपाने के लिए पिता और पुत्र ने षडयंत्र रचा। उन्होंने शव को पंचरंगी साफे से बांधकर लटका दिया और बाद में परिजनों को शिवानी द्वारा आत्महत्या करने की झूठी सूचना दी। सूचना पर परिजन लेडगांव पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा था और घटनास्थल पर एक एंगल और पंचरंगी साफा लटका हुआ था।

पीएम रिपोर्ट ने खोले राज

थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि सीएससी अमझेरा से प्राप्त हुई पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने यह पाया कि शिवानी की मृत्यु गला घोंटकर हत्या करने से हुई है। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि मृत्यु से पहले मृतिका के साथ मारपीट भी की गई थी और उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे।

पुलिस कार्रवाई

पीएम रिपोर्ट के आधार पर अमझेरा पुलिस ने नाबालिग प्रेमी और राजेश पिता अमरसिंह मावी के खिलाफ हत्या सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव छोड़कर गुजरात भागने की फिराक में थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही पुलिस आरोपी पिता को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी और नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Next Post

सीहोर के पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुभाष परमार सहित चार आरोपियों को 6 माह का सश्रम कारावास

Wed Oct 1 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। भोपाल की अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सीहोर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता परमार के भाई पैथोलॉजिस्ट सुभाष परमार, उनकी कथित पत्नी डॉ. दीप्ति गुप्ता, चन्द्रेश परमार और ब्रजेश परमार को 6-6 महीने के सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। यह सज़ा आरोपियों को वर्ष 2018 […]
न्यायालय 2 साल की कैद

Breaking News