प्रेम विवाह करने वाली युवती ने काटी हाथ की नस, पति ने साथ रखने से किया था इन्कार

उज्जैन, अग्निपथ। प्रेम विवाह करने वाली युवती ने पति द्वारा साथ रखने से इंकार करने पर हाथ की नस काट ली। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बापूनगर में रहने वाली डिंपल ने चार साल पहले अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने वाले भीमा नागर से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों तक दोनों साथ रहे, उसके बाद भीमा ने उसे मायके में छोड़ दिया था। कुछ दिनों तक सब ठीक चलता रहा। भीमा उससे मिलने बापूनगर भी आता था। पिछले दिनों डिंपल ने भीमा से कहा कि वह अपने घर लेकर चले तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद से डिंपल परेशान रहने लगी थी।

सोमवार शाम उसने भीमा को कॉल किया और साथ लेकर चलने का दबा बनाया। जिस पर भीमा ने कहा कि वह अब साथ नही रखेगा। उसकी दूसरी जगह सगाई हो चुकी है और शादी होने वाली है। इतना सुनते ही रात में डिंपल उसके घर अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी पहुंच गई। जहां भीमा के परिवार से विवाद हुआ। भीमा ने उसके साथ मारपीट की।

जिसके बाद डिंपल ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। उसे लहूलुहान देख भीमा ने उसके परिवार को कॉल किया। परिजन देर रात पहुंचे और डिंपल को जिला अस्पताल लाया गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने भर्ती कर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार युवती के बयान दर्ज कर जांच शुरू की गई है। भीमा की तलाश में टीम उसे घर पहुंची थी, लेकिन वह लापता होना सामने आया है।

Next Post

उज्जैन में चल रहे 300 फर्जी क्लीनिक व दवाखाने पर दबिश की तैयारी

Tue Oct 17 , 2023
रजिस्ट्रेशन सिर्फ 195 के पास, सीएमएचओ ने 54 वार्डों के लिये 6 टीमें बनाईं उज्जैन, अग्निपथ। बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग अब कार्रवाई की तैयारी में हैं। सीएमएचओ में इनकी सूची तैयार हो गई है। इनकी कार्रवाई के […]

Breaking News