सीहोर में फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने का प्रयास, तीन गिरफ्तार

 

सीहोर, अग्निपथ। फर्जी दस्तावेज के सहारे ऑनलाइन चरित्र सत्यापन के लिए सीहोर थाने पहुँचे दो युवकों के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जाँच के बाद पता लगाया कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और फर्जी दस्तावेज के सहारे सीहोर रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने की नौकरी पाना चाहते थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और हाल ही में एक फरार आरोपी को भी दबोच लिया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब प्रिंस कुमार नाम का एक युवक अपने साथी अनिकेश के साथ ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्राप्त करने के लिए थाने पहुँचा। पुलिस ने जब प्रिंस कुमार से उसके आधार कार्ड, वोटर कार्ड और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज मांगे, तो उसका निवास स्थान ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सीहोर का पाया गया। पूछताछ में प्रिंस कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वास्तव में उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग बुधनी रेलवे स्टेशन पर नौकरी पाने के लिए कर रहा था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। दिनांक 27 जुलाई को पुलिस ने आरोपी प्रिंस कुमार और अनिकेश को गिरफ्तार कर उनके फर्जी दस्तावेज जब्त किए और उन्हें न्यायालय में पेश किया। इसके बाद मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी अंकित साहू को भी 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अंकित के पास से भी फर्जी दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद की है। उसे भी न्यायालय में पेश किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र यादव, उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह, और आरक्षक वीरेंद्र सिंह परमार, विक्रम सिंह जाट और राजेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

दंगाई पत्थरबाजों को पल भर में पुलिस ने सिखाया सबक

Sat Sep 20 , 2025
  महिदपुर पुलिस ने की बलवा ड्रिल महिदपुर, अग्निपथ। आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए महिदपुर पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार की सुबह, दशहरा मैदान में एक बलवा ड्रिल (दंगा नियंत्रण अभ्यास) का आयोजन […]

Breaking News