फाजलपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों 25 को

कोयलाफाटक रोड के निरीक्षण को भी आ सकते, निगम के स्वीमिंग पूल के भी लोकार्पण की संभावना

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा राशि रुपए लगभग 5.05 करोड़ की लागत से फाजलपुरा स्थित जी प्लस टू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाथों से किया जाकर दुकानदारों को दुकानों एवं ऑफिस की चाबी सौंपी जाएगी। वहीं कोयलाफाटक रोड के निरीक्षण को भी पहुंचने की मुख्यमंत्री की संभावना बन रही है।

शनिवार को उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर महामंत्री जगदीश पांचाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा निर्मित जी प्लस टू शॉपिंग कांप्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग का स्थान, ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम तल पर 27- 27 दुकानें एवं द्वितीय तल पर 27 ऑफिस चैंबर का निर्माण किया गया है।

इस प्रकार कुल 81 दुकानों का निर्माण किया गया है साथ ही लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेश बाथम, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र पटेल, सहायक यंत्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे।

कोयलाफाटक रोड 130 मीटर बन चुकी

शहर के मध्य बन रही मुख्य सडक़ कोयलाफाटक रोड भी 130 मीटर तक बन चुकी है। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां पर भी निरीक्षण करने के लिये आ सकते हैं। हालांकि यह उनके प्रोटोकाल में शामिल नहीं है। लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार शनिवार को भी यहां पर काम चलता रहा। लोडर के घंटों इंतजार करने के बाद सडक़ का काम आगे बढ़ता रहा। पीक्यूसी डाली जा रही है।

मनकामनेश्वर मंदिर के आगे तक काम हो चुका है। जानकारी में आया है कि यहां का काम फिर से ढ़ीला चलने लगा है। क्योंकि बियाबनी से तेलीवाड़ा मार्ग का काम भी बिलिफ कंपनी ने शुरु कर दिया है। ऐसे में दो जगह काम खोल दिये जाने के कारण कोयलाफाटक मार्ग का काम धीमे चलने लगा है।

Next Post

उज्जैन कंपकंपाया: दिन के पारे में तीन दिन में 7 डिग्री की बड़ी गिरावट

Sat Jan 24 , 2026
रात के पारे में भी गिरावट शुरु, गणतंत्र दिवस भारी ठंड के बीच मनेगा उज्जैन, अग्निपथ। सुबह और शाम की ठंडक के बाद अब दिन में भी भारी ठंड का प्रहार होना शुरु हो गया है। तीन दिन में दिन के पारे में 7 डिग्री की गिरावट को बड़ी गिरावट […]