फुटबॉल के मैदान में सीहोर की बेटियों का जलवा: मुस्कान और दिशा स्टेट चैंपियनशिप के लिए रीवा रवाना

सीहोर, अग्निपथ। खेल जगत में सीहोर की प्रतिभाएं लगातार अपनी चमक बिखेर रही हैं। इसी कड़ी में शहर की दो होनहार बेटियों, मुस्कान मांझी और दिशा गौर का चयन आगामी स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 6 जनवरी तक रीवा के खेल मैदान में आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये दोनों खिलाड़ी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सोमवार को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

नेशनल खेल चुकी हैं दोनों स्ट्राइकर

जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मुस्कान और दिशा शुरू से ही फुटबॉल की उत्कृष्ट खिलाड़ी रही हैं। मुस्कान टीम में स्ट्राइकर की पोजीशन पर खेलती हैं और पूर्व में दो बार नेशनल व एक बार स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वहीं दिशा गौर ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर दो बार नेशनल स्तर पर उड़ीसा और जयपुर में खेलते हुए शहर का नाम रोशन किया है।

प्रदेश की टीम में चयन की बढ़ी संभावना

मुस्कान और दिशा का चयन विश्वविद्यालय, ब्लॉक और जिला स्तर पर उनके निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। रीवा में आयोजित इस स्टेट चैंपियनशिप में प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जानकारों का मानना है कि यदि इस प्रतियोगिता में इन दोनों का प्रदर्शन उम्दा रहता है, तो उनके मध्य प्रदेश की टीम में चयनित होकर पुनः नेशनल खेलने के द्वार खुल जाएंगे। इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया सहित सभी साथी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Next Post

कुबेरेश्वर धाम में होगा अध्यात्म का महासंगम: 17 फरवरी को एक मंच पर दिखेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Mon Jan 5 , 2026
सीहोर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय स्थित सुप्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम आगामी 17 फरवरी को एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक गौरव का साक्षी बनने जा रहा है। विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भव्य ‘रुद्राक्ष महोत्सव’ के अवसर पर सनातन धर्म के दो प्रखर ध्वजवाहक, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर […]

Breaking News