बगलामुखी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कतारों में लगकर भक्तों ने किए दर्शन

नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मा बगलामुखी मंदिर में रविवार को एक बार फिर श्रद्धा का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुँचकर माता रानी के दरबार में मत्था टेका और पूजा-अर्चना के साथ हवन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा।

रविवार के अवकाश के चलते दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। हर कोई मां की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आया। भीड़ का आलम यह था कि दर्शनार्थियों की कतार का एक सिरा मंदिर के भीतर था तो दूसरा सिरा मंदिर परिसर के बाहर हनुमान जी के मंदिर के पास स्थित बड़ के पेड़ तक पहुँच गया था। मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह शेष नहीं बची थी।

घंटों इंतजार के बाद नसीब हुए दर्शन

भीड़ इतनी अधिक थी कि भक्तों को मां के दर्शन पाने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और वे धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भक्तों की भारी आवक के कारण मंदिर के पास स्थित पार्किंग स्थल भी चार पहिया वाहनों से पूरी तरह भर गया।

वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ परिसर

रविवार को बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु हवन अनुष्ठान भी किए। बड़ी संख्या में हुए इन अनुष्ठानों के चलते मंदिर परिसर दिनभर वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान बना रहा। हवन कुंडों में आहुतियां देने के लिए भी भक्तों में खासा उत्साह देखा गया।

नववर्ष पर उमड़ेगी भीड़, वीआईपी दर्शन रहेंगे बंद

नववर्ष प्रारंभ होने में अभी दो दिन शेष हैं, लेकिन मंदिर में भक्तों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अब अवकाश के दिनों के अलावा सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। मंदिर समिति ने नववर्ष को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन की विशेष योजना तैयार की है।

मां बगलामुखी मंदिर समिति के पदेन सचिव एवं तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 1 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद रखने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हालांकि इस अवधि के दौरान प्रोटोकॉल के तहत आने वाले वीवीआईपी के लिए दर्शन व्यवस्था पूर्ववत चालू रहेगी।

Next Post

चलती मोटरसाइकिल में हुआ भीषण धमाका, युवक के उड़े परखच्चे, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Sun Dec 28 , 2025
इछावर (सीहोर), अग्निपथ। थाना इछावर क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह एक हृदय विदारक दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक मोटरसाइकिल में हुए रहस्यमयी विस्फोट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक के शरीर का निचला हिस्सा […]

Breaking News