बडऩगर पुलिस ने पकडी 23 पेटी अवैध शराब

बडऩगर, अग्निपथ। पुलिस ने एक कार से अवैध शराब पकड़ी है। जबकि कार चालक फरार बताया जा रहा है। पकड़ी गई शराब पांच लाख से अधिक की बताई जा रही है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.बी.एस. तोमर व टीम द्वारा 29 अगस्त को एक स्वीफ्ट डिजायर कार व 23 पेटी देशी अवैध शराब कीमती करीबन 5 लाख 86 हजार 640 रुपये पकड़ी गयी। मुखबिर के बताये अनुसार स्थान कोर्ट चौराहा पर रुनिजा तरफ से एक स्वीफ्ट डीजायर कार (जीजे-03-डीएन-4541) आती दिखाई दी।

जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक अपनी कार को तेज गति से भगाते हुए उज्जैन रोड की तरफ रेल्वे क्रासिंग की ओर भागा। जिसका पीछा करते रेलवे क्रासिंग बंद होने से कार चालक कार को वहीं खड़ी कर पुलिस को पीछे आता देखकर भाग निकला।

कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 23 पेटी देशी प्लेन शराब मिली। जिसकी कीमत करीबन 86 हजार 640 रुपये है। वहीं कार की कीमत पांच लाख रू। मामला में अज्ञात आरोपी कि तलाश की जा रही है।

50 हजार की स्मैक सहित आरोपी गिरफ्त में

इसी प्रकार मादक पदार्थ खरीदने व बेचने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा 29 अगस्त को रेल्वे फाटक के आगे उज्जैन रोड बडऩगर पर अजहरुद्दीन पिता सलीम खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम खेड़ा माधव थाना बडऩगर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 5.25 ग्राम कीमती करीब 50 हजार रूपये पकड़ा गया।

घटना का विवरण इस प्रकार बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर खेड़ा माधव रोड़ सांवरिया चोपाटी बडऩगर पर पुलिस पहुंची जहां बताऐ गये हुलिये के आदमी को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कब्जे से करीबन 5.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक पावडर जिसकी कीमत करीबन 50 हजार रूपये की बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

वैन में भरकर ले जा रहे अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी

धार, अग्निपथ। डही पुलिस को मंगलवार रात मुखबिर से नानपुर तरफ से एक इको वैन में अवैध शराब भरकर ले जाने की सूचना मिली। डही थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने में अपनी टीम के साथ खरवट रोड ग्राम अराडा मे स्टापर लगाकर नाकाबंदी की। जहां आरोपी महेश पिता जगदीश देवके जाति भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम थांदला थाना डही का नानपुर तरफ से अपनी ईको वाहन से अवैध शराब परिवहन करके आ रहा था।

पुलिस टीम द्वारा महेश को मौके से ईको वाहन सहित रोका आरोपी महेश की इको वाहन को चेक करते गाड़ी में 3 पेटी गोवा व्हीस्की, 3 पेटी माउण्ट 6000 टीन बीयर, 01 पेटी लंदन प्राईड कुल शराब 70.560 बल्क लीटर कीमती 31, हजार रूपये एवं ईको वाहन कीमती 6,60,00 रूपये कुल मश्रुका 691680 रूपये जप्त कर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया।

Next Post

गायब रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम: माधवनगर अस्पताल में अब अंगूठे से हाजिरी

Thu Aug 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में थंब मशीन से अब हाजिरी शुरू हो गई है। सीएमएचओ के आदेश के बाद थंब मशीन से हाजिरी भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इससे ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम तो कसेगी ही, साथ ही मरीजों को भी […]

Breaking News