बडऩगर में बजेगा श्रीराम नाम का जयघोष! 31 दिसंबर को होगा 100 से अधिक प्रभात फेरियों का महासंगम

बडऩगर, (अजय राठौड़) अग्निपथ। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, बडऩगर एक बार फिर श्रीराम उत्सव के रंग में डूबने को तैयार है। गत वर्ष की अपार सफलता और दूर-दूर तक फैली कीर्ति के बाद, प्रभात फेरी भक्त मण्डल, शिवाजी रोड, बडऩगर इस साल भी प्रभात फेरियों के महासंगम का भव्य आयोजन कर रहा है। इस साल यह दिव्य आयोजन पौष शुक्ल द्वादशी यानी 31 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है।

पिछले वर्ष की तरह ही, नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की 100 से अधिक प्रभात फेरी मंडली इस महासंगम में शामिल होंगी। प्राण प्रतिष्ठा वर्ष के दौरान, बडऩगर में भोर होते ही झांझ-मंजीरे और अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रीराम नाम के भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा था और यह क्रम अब तक जारी है।

भक्त मण्डल ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र की समस्त प्रभात फेरी मंडली तथा अन्य धर्ममय भजन मंडलियों से इस महासंगम में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का विनम्र अनुरोध किया है।

गली-मोहल्लों में पहुँचकर दिया जा रहा है न्योता

आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। प्रभात फेरी भक्त मण्डली के सदस्य पहले चरण में गाँव-गाँव जाकर प्रभात फेरी और भजन मंडलियों को आमंत्रित कर रहे हैं। साथ ही, नगर में प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी मंडली इस समय नगर के विभिन्न धार्मिक स्थानों, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में अल सुबह हनुमान चालीसा का पाठ और श्रीराम स्तुति गान कर रही है।

करीब 60 से अधिक स्थानों पर जाकर 31 दिसंबर के महासंगम का न्योता दिया जा रहा है, जिसमें मोहल्ले के निवासियों, महिलाओं, पुरुषों और बाल-गोपालों सहित सभी समाज जनों से सहभागिता की अपील की जा रही है। भक्तों के सुझाव पर अन्य स्थानों पर भी धर्म ध्वजा लहराते हुए मंडली पहुँचने को तैयार है।

उत्साह के साथ शुरू हुआ सहयोग

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर होने वाले इस महासंगम के लिए भक्तों में भारी उत्साह है। भक्तजन मुक्त हस्त से नगद राशि और सामग्री के रूप में अपना सहयोग देना शुरू कर चुके हैं।

Next Post

धार : इस साल भी बढ़ा गेहूं का रकबा, मानसून ने किसानों को दी ‘खुशी की सौगात’

Thu Nov 13 , 2025
धार, अग्निपथ। जिले में इस साल औसत से अधिक हुई बारिश रबी सीजन के लिए वरदान साबित हुई है। भले ही सोयाबीन की कटाई और रबी की बुआई कुछ हद तक प्रभावित हुई, लेकिन पर्याप्त बरसात होने से इस बार रबी फसलों की बुआई ज्यादा होगी, और गेहूं का रकबा […]

Breaking News