बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर के तेजाजी चौक पर कुछ अज्ञात लोगों के बीच आपसी विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, जबकि चार बाल अपचारियों के परिजनों को आवश्यक समझाइश दी गई है।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने जानकारी दी कि 9 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1:00 बजे गांधी चौक पर सांवरिया सेठ की भजन संध्या देखकर लौटते समय तेजाजी चौक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों का शराब के नशे में आपसी विवाद हो गया था, जिसके चलते मारपीट हुई।
पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और 11 अक्टूबर 2025 को मारपीट कर विवाद करने वाले पाँच लोगों को वीडियो के आधार पर चिह्नित किया। इनमें पीयूष केवट, राजेंद्र केवट, नितिन उर्फ भूरा केवट, राज केवट, और पीयूष (सभी निवासी मिर्ची बाजार बड़नगर) शामिल हैं, जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त, चार बाल अपचारी होने के कारण उनके परिजनों को थाने पर बुलाकर आवश्यक समझाइश दी गई और बाल अपचारियों को उनके माता-पिता के साथ भेज दिया गया।
