बड़नगर में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पाँच लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

उज्जैन पुलिस फाइल

बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर के तेजाजी चौक पर कुछ अज्ञात लोगों के बीच आपसी विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, जबकि चार बाल अपचारियों के परिजनों को आवश्यक समझाइश दी गई है।

थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने जानकारी दी कि 9 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1:00 बजे गांधी चौक पर सांवरिया सेठ की भजन संध्या देखकर लौटते समय तेजाजी चौक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों का शराब के नशे में आपसी विवाद हो गया था, जिसके चलते मारपीट हुई।

पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और 11 अक्टूबर 2025 को मारपीट कर विवाद करने वाले पाँच लोगों को वीडियो के आधार पर चिह्नित किया। इनमें पीयूष केवट, राजेंद्र केवट, नितिन उर्फ भूरा केवट, राज केवट, और पीयूष (सभी निवासी मिर्ची बाजार बड़नगर) शामिल हैं, जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

इसके अतिरिक्त, चार बाल अपचारी होने के कारण उनके परिजनों को थाने पर बुलाकर आवश्यक समझाइश दी गई और बाल अपचारियों को उनके माता-पिता के साथ भेज दिया गया।

Next Post

सिंहस्थ में 30 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए 400 एमएलडी पानी रोज देंगे

Sat Oct 11 , 2025
अभी 150 एमएलडी पानी रोज सप्लाई होता है शहर में, इसमें 90 प्रतिशत सप्लाई गंभीर डैम से उज्जैन, अग्निपथ। साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए जलापूर्ति बढ़ाकर 400 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) की जाएगी। इस बार सिंहस्थ में 25 से 30 करोड़ तक श्रद्धालु उज्जैन […]

Breaking News