सांसद फिरोजिया को रेल मंत्री से मिला ‘सकारात्मक’ आश्वासन!
बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर के रेल उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है! पिछले छह माह से जिस लंबी दूरी की ट्रेन – काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस (17605/17606) – के आधिकारिक ठहराव की मांग की जा रही थी, उसे अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से हरी झंडी मिलने की उम्मीद जगी है। सांसद अनिल फिरोजिया ने सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर इस विषय को प्राथमिकता के साथ उठाया।
सांसद फिरोजिया ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं पर चर्चा की। इनमें सबसे ऊपर काचीगुड़ा से भगत की कोठी ट्रेन का बड़नगर स्टेशन पर आधिकारिक ठहराव था। रेल मंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक रूप से विचार कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जैसे ही यह खबर फैली, आधिकारिक ठहराव की मांग कर रहे रेल उपभोक्ताओं में खुशी की लहर छा गई। रेल उपभोक्ता संघ सहित अन्य संगठन लगातार इस मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे और अब सांसद फिरोजिया के इस ठोस आश्वासन से बड़नगर वासियों को अतिशीघ्र इस ट्रेन के ठहराव का लाभ मिलने की आस जगी है।
यह बैठक उज्जैन-आलोट क्षेत्र की रेल सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए बेहद उपयोगी रही। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सिंह पण्ड्या और रेल प्रशासन की ओर से भी इस ठहराव के लिए सकारात्मक संकेत मिल चुके थे।
