बड़ोद में प्रतिभा संगम: विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल

बड़ोद, अग्निपथ। बड़ोद बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित ‘प्रतिभा संगम’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों का हुनर जमकर बरसा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, धार्मिक नृत्य व सामूहिक नृत्य, गीत-संगीत तथा नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार इशान पब्लिक स्कूल (5100 रुपये व ट्रॉफी), द्वितीय पुरस्कार विवेकानंद अकेडमी और तृतीय पुरस्कार सिद्धार्थ कॉन्वेंट स्कूल को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एबीवीपी उज्जैन विभाग संगठन मंत्री उदित पाराशर, मुख्य अतिथि जिला संघचालक संतोष जैन और नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मंजू सचिन लवंवशी उपस्थित रहे। नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस कला उत्सव में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

नाटक के माध्यम से दिया यातायात सुरक्षा का संदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यार्थियों ने सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचय दिया। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी रूप सिंह बैस के निर्देशन में बच्चों ने एक विशेष नाटक का मंचन किया। इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया गया। बच्चों की कलात्मकता और संदेशपरक प्रस्तुति की दर्शकों ने जमकर सराहना की, जिससे पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

प्रतिभा को मंच प्रदान करना मुख्य उद्देश्य

एबीवीपी नगर अध्यक्ष सुरेश सिंह प्रतिहार ने बताया कि प्रतिभा संगम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को एक उचित मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है। इस भव्य आयोजन के दौरान विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, एबीवीपी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज शर्मा ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन विजय परिहार द्वारा किया गया।

Next Post

खरगोन में करोड़ों का इन्वेस्टमेंट फ्रॉड: सरकारी शिक्षक ने शेयर बाजार के नाम पर 120 लोगों को ठगा

Sun Jan 18 , 2026
खरगोन, अग्निपथ। शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये डकारने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना पहले से ही इंदौर जेल में बंद है। शुरुआती […]

Breaking News