बदनावर, अग्निपथ। लेबड़-नयागाँव फोरलेन स्थित बड़ी चौपाटी चौराहे पर आए दिन हो रही गंभीर दुर्घटनाओं के स्थायी समाधान की माँग को नजरअंदाज करते हुए, ट्रैफिक पुलिस और टोल कंपनी द्वारा लिया गया एक अजीब फैसला आम जनता के लिए नई मुसीबत बन गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय, प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट पर रस्सा बांधकर मार्ग ही बंद कर दिया गया है। इस ‘तुगलकी’ निर्णय से आमजन हैरान और परेशान हैं, क्योंकि यह समाधान के बजाय खतरा बढ़ाने वाला कदम साबित हो रहा है।
सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की थी कि चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ाई जाए और स्थानीय पुलिस, टोल कंपनी तथा नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए। साथ ही निर्माण कंपनी से स्पीड ब्रेकर, स्पष्ट रंगाई और संकेतक बोर्ड लगाने की माँग की गई थी, मगर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
खतरा बढ़ा, मजबूरन गलत दिशा में चल रहे वाहन:
इस अव्यवस्था के कारण रतलाम की ओर से आने वाली यात्री बसें और स्कूल-वाहन लगभग आधा किलोमीटर तक गलत दिशा में चलने को मजबूर हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।
बड़नगर से आने वाली बसें भी पिटगारा चौराहे के बजाय काश्यप फैक्ट्री क्रॉसिंग से उल्टी दिशा में बस स्टैंड जा रही हैं।
मार्ग बंद होने से वाहन चालक सर्विस रोड से अंडरपास होकर गुजरने को मजबूर हैं, लेकिन अंडरपास की चौड़ाई कम होने के कारण यात्री बसें, ट्रक और स्कूल बसें आसानी से नहीं निकल पा रहीं। दोनों ओर से वाहनों की भीड़ बढ़ने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र राठौड़ और विधायक प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने प्रशासन से रस्सी खोलकर पूरा रास्ता चालू करने की तत्काल माँग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। इस गंभीर समस्या के निदान हेतु सोमवार शाम को जनपद सभागृह में प्रशासनिक अधिकारियों, नेतागणों, समाजसेवियों, पत्रकारों और प्रबुद्ध जनों की बैठक रखी गई है।
