बदनावर : तेज रफ्तार बसें, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड बुलेट पर लगेगी रोक!

यातायात सुधारने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बदनावर, अग्निपथ। नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज नगर एवं बड़ी चौपाटी क्षेत्र में एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर यातायात व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों नगर में कई सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें निर्दोष लोगों की जान गई है। कांग्रेस ने दुख व्यक्त किया कि गंभीर हादसों के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

⚠️ मुख्य रूप से ये समस्याएँ उठाई गईं:

  • तेज रफ्तार बसें और प्रेशर हॉर्न: बड़ी चौपाटी से बस स्टैंड तक आने-जाने वाली यात्री बसों की रफ्तार बहुत तेज होती है। ओवरटेक के दौरान इन बसों से कई हादसे हुए हैं। साथ ही, इनमें लगे प्रेशर हॉर्न की कर्कश ध्वनि से आम लोगों को काफी पीड़ा होती है, विशेषकर तब जब मार्ग पर शासकीय कार्यालय, विद्यालय और रहवासी कॉलोनियाँ स्थित हैं।

  • मॉडिफाइड साइलेंसर: नगर में बाइक एवं बुलेट में अवैध रूप से लगे मॉडिफाइड साइलेंसर की वजह से बंदूक की गोली जैसी कान फोड़ू आवाज निकलती है। इससे राहगीर एवं अन्य वाहन चालक घबराकर अपना संतुलन खो देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

  • स्कूल बसों की गति: नगर के कई स्कूलों की बसें भी नगरीय क्षेत्र में अत्यधिक तेज गति से चलती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ज्ञापन में नगर की व्यस्त क्षेत्र में यातायात नियंत्रित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता भी बताई गई।

ज्ञापन देते समय नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती, विधायक प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता, निर्मल वर्मा, विनोद शर्मा, चेतन सिंह राठौड़, अश्विन पाटीदार, महेंद्र कटरा, अनुप जैन, अक्षत चोपड़ा, बद्री लाल पाटीदार, सुरेश माली, भेरूलाल वसुनिया, हजारीलाल मुकाती, राजेंद्र जाट, आशीष जोशी, मोहन जाट, कैलाश सिरवी, ओमप्रकाश परमार और राजेश भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 00000

Next Post

धार के बाग क्षेत्र में निजी बैंक कर्मचारी को घायल कर एक लाख रुपये लूटे

Fri Dec 5 , 2025
धार,अग्निपथ। बाइक सवार बदमाशों की एक गैंग ने धार जिले के बाग क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फलिया से हमला कर एक निजी बैंक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल किया और उससे एक लाख रुपये की नगदी तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज लूटकर फरार […]

Breaking News