बदनावर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंदा, मौके पर मौत

बदनावर, अग्निपथ। यहां लेबड़-नयागांव फोरलेन की बड़ी चौपाटी पर बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी और उसे पहियों में बुरी तरह से रौंद दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक को घसीट कर काफी दूर तक ले गया, जिसके बाद वह रुक पाया।

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और उसका केवल चेहरा ही साबूत बचा था। चेहरे से उसकी पहचान ग्राम कंकराज निवासी मोहनलाल पिता गणपत लाल लछेटा सिरवी (55) के रूप में हुई।

मृतक मोहनलाल अपनी बाइक (क्रमांक एम.पी. 11 ज़ेड.एल. 7393) से बदनावर की ओर से अपने गाँव जा रहे थे। तभी इंदौर की ओर से आए कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। यह हादसा देखकर मौके पर खड़े लोगों ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मोटरसाइकिल को दूर तक घसीटता चला गया।

Next Post

कानड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विवाद गहराया: नागरिकों ने नए पी.एच.सी. निर्माण की जगह पुराने केंद्र के उन्नयन की माँग की

Wed Dec 3 , 2025
कानड़, अग्निपथ। नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए चल रहा निर्माण कार्य अब विवादों के घेरे में आ गया है। सरकार द्वारा एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी.एच.सी.) भवन शहर के दूसरे हिस्से में बनाया जा रहा है, जबकि नगरवासियों की वर्षों से लंबित माँग वर्तमान छह बिस्तर वाले […]

Breaking News