बाइक चालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार, दो साथी फरार

धार, अग्निपथ। इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन रोड तिरला फाटे पर मोटर सायकल चालक के साथ हुई लूट का टांडा पुलिस ने 20 दिन बाद खुलासा कर दिया। आरोपी ने ग्राम जामदा-भूतिया गैंग के अपने दो और साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी।

दरअसल 19 अगस्त को फरियादी पीयूष पाण्डे निवासी ग्राम सुसारी थाना कुक्षी ने थाना तिरला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि तडक़े करीब 3:45 बजे वह कुक्षी से धार आ रहा था। इस दौरान इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग तिरला फाटे के पास मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे से फरियादी की मोटर सायकल में लात मारकर को गिरा दिया व उसकी मोटरसायकल, 1 मोबाइल व 7 हजार. लूट के भाग गए।

इस मामले में 7 सितंबर को सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोकसिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूट का एक आरोपी मनीष पिता सुरसिंह भूरिया लूट का मोबाइल बेचने के लिए मांगोद चौराहे के पास खडा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक भागचंद्र तंवर को सूचना से अवगत कराया। सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम व थाना तिरला टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन रोड़, तिरला फाट़े के पास से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।

जिसने अपना नाम मनीष पिता सुरसिंह भूरिया जाति भील निवासी ग्राम भूतिया भूरियानाका फलिया थाना टांडा जिला धार बताया। तलाशी में पुलिस टीम को मनीष की जेब से नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल मिला। जिसका आईएमईआई नम्बर मिलान करते उक्त मोबाइल 19 अगस्त को तिरला थाने में पंजीबद्ध अपराध का पाया गया। टीम द्वारा मौके पर मनीष से मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो मनीष घबराकर उक्त लूट के सबंध में ना-नकुर कर मोबाइल को स्वयं को किसी खेत से मिलने की मनगढ़ंत कहानी बताने लगा।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने भूतिया गांव के रहने वाले दिनेश पिता इडा भूरिया व अनिल पिता वीरसिंह भूरिया के साथ मिलकर लूट करना कबूल किया। पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर 8 सितंबर को धार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी मनीष ने पूछताछ में बताया कि दिनेश भूरिया के कहने पर तीनो मोटर सायकल से तिरला आए थे। हमने मांगोद की ओर से आ रहे एक मोटर सायकल चालक को उसकी मोटर सायकल में पीछे से लात मारकर गिरा दिया। फिर हम तीनों ने उसे डरा-धमका कर उससे मोटर सायकल, मोबाइल व पर्स छीना था। हम वापस हमारे गांव भूतिया आ गए।

लूट का हिस्सा करते समय पर्स में मिले 7 हजार रुपए नगद अनिल ने रखे, मोटर सायकल दिनेश ने रख ली और मुझे अपने हिस्से में सेमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। लूट की मोटर सायकल जप्त करने एवं आरोपी दिनेष व अनिल की धडपकड़ हेतु सायबर क्राईम टीम एवं थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घर जामदा-भूतिया क्षेत्र में दबिश दी, जो अपने घर नही मिले, परंतु आरोपी दिनेश के ग्राम भूतिया स्थित घर से पुलिस को एक एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल मिली। जिसका इंजन व चेचिस नम्बर मिलान करते अपराध सदर में लूटी गई मोटर सायकल पाई गई, जिसे भी थाना तिरला पुलिस द्वारा विधिवत रूप से जप्त किया गया है।

इनकी रही भूमिका

आरोपी मनीष को गिरफ्तार करने में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, आर. प्रशांतसिंह चौहान, आर. संग्रामसिंह लोधी, आर. शुभम शुर्मा, आर. आदर्शसिंह रघुवंशी एवं थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक भागचंद्र तंवर, उनि मनोज पाटीदार, आर. महेन्द्र, आर. असद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

वाहन-पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को बदनावर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fri Sep 9 , 2022
बदनावर, अग्निपथ। वाहन व पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को बदनावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी करना कबूल लिया है। टीआई दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि 25 अगस्त को बुकड़ावदाखेड़ी निवासी प्रकाश चौधरी की दुकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली रात में अज्ञात बदमाश चुरा ले […]

Breaking News