बादल छाने से दिन का पारा गिरा, रात का 2 डिग्री उछला

तापमान में लगातार चल रहा है उतार चढ़ाव

उज्जैन, अग्निपथ। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से दिन और रात के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को जहां तापमान बढ़ गया था, वहीं मंगलवार को पारे में गिरावट दर्ज की गई है। रात के तापमान में एक सप्ताह से लगातार उछाल बना हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस निकल जाने के बाद एक बार फिर से ठंड जोर पकड़ेगी।

सोमवार को दिन का पारा 1.8 डिग्री बढक़र 28.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। दूसरे ही मंगलवार को पारा 1.3 डिग्री कम हो गया। पारा 27.2 डिग्री पर आ गया था। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मंगलवार को दिन में बादल छाये हुए थे। थोड़ी देर में धूप निकलती और फिर छांव हो जाती। इस तरह का खेल शाम तक चलता रहा।

घरों के अंदर भी ठंड का अनुभव होता रहा। लोगों ने इस दौरान गर्म कपड़े पहनकर निकलना ही उचित समझा। हालांकि सोमवार को दिन में धूप निकलने के कारण इतनी गर्मी का अनुभव होता रहा कि लोगों को गर्म कपड़ों का त्याग करना पड़ा था। लेकिन इसके उलट रात का पारा एक सप्ताह से लगातार बढ़त बनाये हुए है। सोमवार को रात का पारा 12.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था। जोकि मंगलवार को 2.2 डिग्री बढक़र 15.0 डिग्री पर आ गया था।

16-17 से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त की मानें तो आगामी 16-17 फरवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत में बर्फबारी होगी। इसका प्रभाव जाने के बाद फिर से ठंड के तीखे तेवरों से रूबरू होना पड़ सकता है।

Next Post

साध्वी दीक्षा से पहले छोड़ा ऐश्वर्य दोनों हाथों से लुटाए सोना-चांदी

Tue Feb 13 , 2024
मुमुक्षु सलोनी का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला बडऩगर, अग्निपथ। नगर के मेहता परिवार की लाड़ली बिटिया सलोनी मेहता द्वारा संयम जीवन अंगीकार करने का पांच दिनी संयम श्रृंगार महोत्सव अपने चरम पर है। महोत्सव के चौथे दिन सलोनी का वर्षीदान वरघोड़ा निज निवास शिवाजी रोड से निकला। हर किसी के मुंह […]

Breaking News