बारात पहुंचने से पहले पुलिस को लेकर पहुंची दूल्हे की पहली पत्नी.. दूसरी शादी रूकवाई

भीड़ का फायदा उठाकर बगैर दूल्हन मंडप से भागा दूल्हा

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित मंगलनाथ रोड़ पर गार्डन में शादी होने वाली थी। दूल्हा बारात लेकर शादी समारोह में पहुंच रहा था। बारात मंडप में पहुंचती इसके पहले ही दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गई। पुलिस ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर अवैध रूप से किए जा रहे विवाह को रूकवा दिया है।

घटना सोमवार रात की है। कलमेर की रहने वाली राधा उर्फ निशा अपने एडवोकेट के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति अजय बंजारा कानूनी तौर पर उसे तलाक दिए बगैर दूृसरी शादी कर रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम महिला को साथ लेकर मंगलनाथ रोड़ स्थित शुभ-लाभ गार्डन पहुंची।पहली पत्नी के साथ दूल्हे ने पुलिस को देखा भीड़ का फायदा उठाकर वो मौके से फरार हो गया। इस दौरान गार्डन में हडकंप मच गया।

महिला संबंध सुधारने के प्रयास कर रही थी लेकिन युवक ने रिश्तेदारों को भी धोखा दिया

राधा ने बताया कि अजय और उसके बीच पारिवारिक विवाद होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा। वह वापस घर बसाना चाहती थी और दोनों के बीच संबंध सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन अजय ने होने वालेेेेे नए रिश्तेदारों को यह झूठ बताया कि तलाक हो चुका है और चोरी-छुपे शादी की तैयारी कर ली।

टीआई विवेक कनौडिया ने बताया कि दोनों के परिवार के लोगों को थाने पर बुलवाकर कानूनी बंधन समझाते हुए बगैर पहली पत्नी से तलाक की कार्रवाई पूर्ण किए विवाह ना करने के लिए समझाइश दी है। दोनों परिवार शादी रोकने के लिए सहमत हो गए।

Next Post

मुनि नगर में हाउसकीपिंग सेंटर संचालक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारे

Tue Nov 18 , 2025
घायल ने काम के प्रतिस्पर्धी मौसी के लडक़े पर संदेह जताया उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मुनिनगर तालाब के समीप ऑनलाइन शॉप एवं हाउसकीपिंग क्लीन सर्विस सेंटर के संचालक को सोमवार शाम अज्ञात बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के फुटेज सामने आए हैं। पुलिस मामले में […]

Breaking News