बिसाहूलाल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हो : चंदेल

1

राजपूत समाज के लोगों ने माधवनगर थाने में दिया ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ । राजपूत समाज की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री बिसाहूलाल साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए राजपूत समाज के लोगों ने माधवनगर थाने में ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि दबाव के कारण यदि पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध नहीं करेगी तो न्यायालय में केस लगाएंगे ।

इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा.हरदयालसिंह एडवोकेट, शहरअध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, युवाविंग के पूर्व अध्यक्ष अजीतसिंह, युवाविंग के प्रदेशसचिव दर्शन ठाकुर, कोर कमेटी के सदस्य विजयसिंह गौतम, वीरेंद्रसिंह पंवार तथा अभिषेकसिंह बैस, चंन्दरसिंह भाटी, अनिलसिंह राजपूत, चन्द्रभासिंह चंदेल, ऋतुराजसिंह चौहान, भारतसिंह राठौड़, शक्तिसिंह बैस , प्रकाशसिंह परिहार, मनोजसिंह तंवार, इंद्रजीतसिंह कुशवाह,बबलू ठाकुर, चंद्रभानसिंह राजपूत, सुरेशसिंह कुशवाह, भगवानसिंह पंवार, धर्मेंद्रसिंह, दीपकसिंह पंवार ,मोहनसिंह सोलंकी , अजयसिंह, सुरेंद्रसिंह, सचिनसिंह सिसोदिया , रविंद्रसिंह सिसोदिया ,दीपकसिंह पंवार, गोकुलसिंह तोमर , विक्रमसिंह तोमर, मनोहरसिंह सोलंकी, रविराजसिंह केसरिया आदि ने की है ।

यह भी पढ़ेंः क्षत्राणियों ने कहा, माफी काफी नहीं, बिसाहूलाल को पद से बर्खास्त करें

Next Post

क्षत्राणियों ने कहा, माफी काफी नहीं, बिसाहूलाल को पद से बर्खास्त करें

Mon Nov 29 , 2021
प्रदेश के सभी सवर्ण नेताओं को चूडिय़ां भेंट की जायेगी, होगा उग्र प्रदर्शन उज्जैन, अग्निपथ। मंत्री बिसाहूलाल द्वारा विवादित बयान दिये जाने के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मंत्री बिसाहूलाल […]

Breaking News