नलखेड़ा, अग्निपथ। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दिनेश त्रिवेदी द्वारा शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय दोपहर में बंद पाया गया, वहीं कई स्कूलों में शिक्षक विद्यालय से नदारद रहे। बीईओ दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय डोकरपूरा दोपहर 2:45 बजे बंद पाया गया।
निरीक्षण के दौरान एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ताखला में शिक्षक सीताराम गोठी और बालकृष्ण तेजरा, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय हिरणखेड़ी में राहुल पाटीदार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोल्याखेड़ी में नंदकिशोर बांसिया, और हाई स्कूल धरोला में विशाल जैन विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
बीईओ त्रिवेदी द्वारा अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन काटने की कार्यवाही की जावेगी।
निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी कम पाई गई। हायर सेकेंडरी स्कूल मोल्याखेड़ी में छात्रों से संवाद कर उन्हें परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण किए गए स्कूलों में एकीकृत मा.वि. ताखला, एकीकृत मा.वि. हिरणखेड़ी, उमावि मोल्याखेड़ी, प्रा.वि. मोल्याखेड़ी, प्रा.वि. धरौला, हाई स्कूल धरोला, और प्रा.वि. डोकरपूरा शामिल थे।
