बीमारी से परेशान होकर पुलिसकर्मी ने दी जान

सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी, नौकरी पर पड़ रहा था रोग का असर

धार, अग्निपथ। धार के गंधवानी पुलिस क्वार्टर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 45 वर्षीय सिपाही दिनेश भवंदिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वे लंबे समय से बवासीर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा और बीमारी के कारण नौकरी पर पड़ रहे प्रभाव का जिक्र किया। इस नोट में उन्होंने अपने बच्चों से माफी मांगी है और अपनी मानसिक व शारीरिक वेदना को ही आत्महत्या का कारण बताया है।

सुसाइड नोट में दिनेश भवंदिया ने बताया कि वे बवासीर से बुरी तरह पीडि़त थे, जिससे उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती थी और लगातार खून बहने की समस्या थी। उन्होंने अपने दो बेटों, दिलशान और धीरेंद्र, और पत्नी शारदा से माफी मांगी।

उनके रिश्तेदारों के अनुसार, दिनेश का दो बार ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन समस्या बनी रही। 26 अगस्त को सुबह जहर खाने के बाद उन्हें तुरंत गंधवानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच जारी

दिनेश भवंदिया मूल रूप से बदनावर के ग्राम घटगारा के रहने वाले थे और टांडा थाने में कार्यरत थे। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए लिखा कि उनकी मौत के बाद केवल दाह संस्कार किया जाए। गंधवानी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

सीहोर: किसान आक्रोशित ने सडक़ पर उतरकर किया प्रदर्शन

Thu Aug 28 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले के पीपलनेर और आस-पास के गांवों के किसान अपनी खराब हुई सोयाबीन की फसल और बीमा राशि न मिलने से नाराज होकर बुधवार को सडक़ पर उतर आए। किसानों ने खराब फसल को हाथों में लेकर एक लंबी रैली निकाली और सडक़ पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन […]

Breaking News