बीमार बुजुर्ग को अस्पताल ले जा रहे कार को उन्हेल रोड पर ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, महिला की मौत

साढू माता मंदिर के सामने रात 1 बजे हादसा, चालक वाहन लेकर फरार

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल रोड पर साढू माता मंदिर के सामने बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से इको कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल है जिमें से एक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार उन्हेल रोड के ग्राम खोरी की रहने वाली गीता बाई पति जस्सू उम्र 50 वर्ष अपने बीमार ससुर बग्गा जी को तबियत खराब होने पर उज्जैन में अस्पताल लेकर आ रहे थे। कार में महिला का पति जस्सू, देवर चंदर जगदीश और डूंगर सिंह भी थे। कार ड्राइवर प्रकाश चला रहा था। रात 1 बजे जब कार सारीबारी के आगे साढू माता मंदिर के सामने से गुजर रही थी तभी सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। आमने सामने की भिड़ंत में महिला को गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां गीता बाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर प्रकाश और बीमार ससुर भी घायल हैं। तीन लोग चंदर सिंह, जगदीश और डूंगर को हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Next Post

प्रेमछाया परिसर की वुलन सेल में चोरी की वारदात, 68 हजार ले गया चोर

Thu Nov 20 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित प्रेमछाया परिसर म लगी वुलन मार्केट की सेल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हुई। बदमाश पीछे के रास्ते से घुसा और दो जगह गल्ले से 68 हजार रुपए चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दिया है। पुलिस […]

Breaking News