बुर्का पहनी महिला ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश, दुकानदार की सतर्कता से पकड़ी गई

ज्वेलरी शॉप में चोरी

उज्जैन, अग्निपथ।  उज्जैन में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खाराकुंआ थाना क्षेत्र के लखेरवाड़ी में सामने आया, जहाँ एक बुर्के में ग्राहक बनकर पहुँची महिला ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश की। लेकिन दुकानदार की सूझबूझ और सतर्कता के कारण वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाई और रंगे हाथों पकड़ ली गई।

ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश

यह घटना बुधवार की शाम की है। लखेरवाड़ी स्थित आभूषण व्यवसायी नरेंद्र झंवर की दुकान पर एक बुर्के वाली महिला ग्राहक बनकर पहुँची। उसने दुकानदार से कुछ आभूषण दिखाने को कहा। दुकानदार ने उसे जेवरात का एक डिब्बा दिया। इसी बीच, दुकान में कुछ और ग्राहक आ गए, और दुकानदार का ध्यान उन पर चला गया। इस मौके का फायदा उठाते हुए, शातिर महिला ने डिब्बे में से कुछ कीमती जेवरात निकालकर चुपके से अपने बुर्के के अंदर छिपा लिए।

दुकानदार की सतर्कता ने किया कमाल

महिला की हरकत पर दुकानदार नरेंद्र झंवर की नजर पड़ गई। उन्होंने तुरंत स्थिति को भाँप लिया। उन्होंने घबराने के बजाय, महिला को बातों में उलझाए रखा। एक ओर वह महिला से बात करते रहे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने चालाकी से पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में खाराकुंआ थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।

पुलिस ने महिला से पूछताछ की, लेकिन वह पहले तो टालमटोल करने लगी। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसके पास से ज्वेलरी शॉप में चोरी किए गए जेवरात बरामद हो गए। पुलिस ने तत्काल महिला को हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस महिला के साथ कोई और भी शामिल था या यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जाँच

खाराकुआ थाना पुलिस ज्वेलरी शॉप में चोरी मामले में गहनता से जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ के बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि किसी भी व्यवसाय में सतर्कता और जागरूकता कितनी महत्वपूर्ण होती है। अगर दुकानदार ने समय रहते इस पर ध्यान न दिया होता, तो उसे भारी नुकसान हो सकता था। इस घटना के बाद से क्षेत्र के अन्य दुकानदार भी अलर्ट हो गए हैं।

Next Post

नागदंश का अनोखा मामला: युवक साँप को लेकर अस्पताल पहुंचा, बहादुरी ने बचाई जान

Thu Sep 18 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ।  यह घटना किसी फिल्म के दृश्य से कम नहीं थी। जहाँ आमतौर पर लोग साँप का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं, वहीं उज्जैन के एक युवक ने अद्भुत साहस का परिचय दिया। देवासगेट क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक को उसकी चलती कार में साँप ने डस […]
युवक साँप को लेकर अस्पताल पहुंचा

Breaking News